Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पंजाब नंबरों की गाड़ी झुंनझुनूं में मिलने से मचा हड़कंप, सिद्धू मूसेवाल की मौत के तार राजस्थान से जुड़े होने की आंशका

 
Rajasthan Breaking News: पंजाब नंबरों की गाड़ी झुंनझुनूं में मिलने से मचा हड़कंप, सिद्धू मूसेवाल की मौत के तार राजस्थान से जुड़े होने की आंशका

झुंनझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। ऐसे में राजस्थान के शेखावाटी इलाके में कल से ही पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। क्योंकि लॉरेंस का इस इलाके में भी काफी मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है। आज पूरे दिन पुलिस ने चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखी। लेकिन इसी बीच पंजाब नंबरों की एक काले रंग की स्कोर्पियों के झुंनझुनूं में मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इससे सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के तार में राजस्थान के साथ जुड़े होने की आशंका बढ़ गई है। इसे लेकर अब झुंनझुनूं जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है।

राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा पर परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान, पार्टी का फैसला सबके लिए अच्छा


आपको बता दें कि पंजाब के जाने माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जहां पंजाब में बवाल मचा हुआ है, तो अब इसके तार राजस्थान के शेखावाटी अंचल से जुड़ने का अंदेशा बढ़ रहा है। इसी बीच आज झुंझुनूं शहर के पीरूसिंह सर्किल पर एक पंजाब नंबरों की काले रंग की संदिग्ध स्कॉर्पिओ के मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। झुंनझुनू की कोतवाली थाना पुलिस इस कार को अपनी कस्टडी में लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह कार किसकी है और कौन इसे लेकर आया है।

डूंगरपुर में सड़क हादसे में बिजली निगम गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

01


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि झुंनझुनूं शहर के पीरूसिंह सर्किल पर आज एक पंजाब नंबरों की काले रंग की स्कॉर्पिओ लावारिस खड़ी थी। इस मामले में शाम को कोतवाली पुलिस को सूचना लगी तो कोतवाली पुलिस हथियारबंद जवानों के साथ मौके पर पहुंची और देखा तो यह स्कॉर्पिओ अनलॉक थी। जिसकी तलाशी ली गई। इसके बाद इस स्कॉर्पिओ को क्रेन की मदद से कोतवाली झुंझुनूं ले जाया गया है। जिसके नंबरों के आधार पर पुलिस आगामी जांच में जुट गई है।

01

आपको बता दें कि लॉरेंस विश्नोई का इस मामले में हाथ सामने आ रहा है। पंजाब के डीजीपी ने कल अपनी प्रेस कांप्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया था। ऐसे में पुलिस की नजर शेखावाटी इलाके के अपराधियों पर भी है। झुंझुनूं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती। फिलहाल झुंझनूं की कोतवाली पुलिस इस जांच में लगी हुई है कि स्कॉर्पिओ किसकी है और शहर के बीचों बीच चौराहे पर सुबह से बिना लॉक किए किसने खड़ी की है। क्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में किसी आरोपी ने इस गाड़ी को यहां छोड़ा और फिर यहां से आगे कहीं फरार हो गया हो। इस मामले की जांच अभी पुलिस कर रहीं है।