Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में सड़क हादसे में बिजली निगम गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में सड़क हादसे में बिजली निगम गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आ रहीं है। डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में डूंगरपुर-दोवड़ा मार्ग पर आरटीओ ऑफिस के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त तिजवड बिजली निगम गोदाम का सिक्योरिटी गार्ड के रूप में हुई है। सिक्योरिटी गार्ड कल रात के समय ड्यूटी पर आने के निकला था और आज उसकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

भीलवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को लगा झटका, भाजपा की रोमा ने कांग्रेस की सीट पर जमाया कब्जा

02

डूंगरपुर जिले के सदर थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि नाथू रोत निवासी मांडवा खापरड़ा बिजली निगम के तीजवड स्थित गोदाम का सिक्योरिटी गार्ड था। कल रात की उसकी ड्यूटी थी। इसलिए वह शाम को घर से ड्यूटी के लिए निकल गया, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और वहीं, घर के लोगों ने भी नाथू के ड्यूटी पर जाने का समझकर पता नहीं किया। आज सुबह डूंगरपुर से आसपुर रोड़ पर जा रहे कुछ लोगों ने बिजली निगम गोदाम के पास ही पुल के नीचे झाड़ियों के पास एक बाइक पड़ी हुई देखी.उसी बाइक के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव भी पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कोटा दौरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर साधा निशाना

02

घटना का पता लगते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। सदर थानाधिकारी हजारीलाल मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद मांडवा खापरडा गांव के ही दिनेश रोत ने शव की पहचान नाथू रोत के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर नाथू के बेटे विपिन और कैलाश अस्पताल पहुंचे। जहां बेटों की रिपोर्ट पर पुलिस एक्सीडेंट का केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर उनको सौप दिया है।