Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा पर परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान, पार्टी का फैसला सबके लिए अच्छा

 
Rajasthan Breaking News: राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा पर परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान, पार्टी का फैसला सबके लिए अच्छा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य में 10 जून को होने वाले 4 सीटों के लिए राज्यसभा के चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मादवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में अब कांग्रेस में बाहरी नेताओं को टिकट दिए जाने को लेकर सवाल उठने लगे है। सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने इस बात पर ट्वीट कर सवाल उठाया है। वहीं बाहर राज्यों के नेताओं को टिकट देने पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कोटा दौरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर साधा निशाना

01

राज्यसभा चुनाव में स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर बाहरी उम्मीदवारों के सवाल पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाता है।कांग्रेस आलाकमान ने जो फैसला किया है वह सभी को मानना पड़ता है उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बाहरी उम्मीदवार बनाए गए हैं पहले भी ऐसा होता आया है। उन्होंने कहा कि हम तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। संयम लोढ़ा की ओर से बाहरी उम्मीदवार को लेकर खड़े किए गए सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि संयम लोढ़ा ने तो पहले भी कुछ कहा था उन्हें बाहरी नेताओं के पहले भी पैरवी की थी। पार्टी को मजबूती देने के लिए सोनिया गांधी ने जो फैसला किया है उसका स्वागत करते हैं। यह फैसला सबके लिए अच्छा है।


डूंगरपुर में सड़क हादसे में बिजली निगम गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

01

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने तीनों उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी है। इसके अलावा गृह विभाग की ओर से जारी एसओपी को लेकर है परसादी लाल मीणा ने कहा कि पहले भी अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने का गलत फैसला लिया था। मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि एसपी का फैसला गलत था। ऐसा निर्णय नहीं करना लेना चाहिए था। इसलिए सरकार ने इस तरह की एसओपी जारी की है। डॉ अर्चना शर्मा सुसाइड बहुत ही गंभीर घटना थी। एसपी की जिम्मेदारी थी कि 302 का मामला बनता है या नहीं, जब 302 का मामला बनता ही नहीं तो एफआईआर दर्ज क्यों की गई। अब यह सरकार का अच्छा निर्णय है जिससे इस तरह की घटना दोबारा सामने नहीं आयेंगी।