Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चूरू में नशे में धूत स्कूल वैन के ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, 10 से अधिक बच्चे हुए गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: चूरू में नशे में धूत स्कूल वैन के ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, 10 से अधिक बच्चे हुए गंभीर घायल

चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर चूरू जिले से सामने आई है। चूरू जिले में आज एक बड़ी लापरवाही से स्कूल बच्चों  की जान पर बन आने घटना सामने आई है। शराब के नशे में धूत स्कूल वैन के ड्राइवर ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूल के 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पाली में दुष्कर्म के आरोपी को पाॅक्सो कोर्ट ने दी मौत, एक लाख 30 हजार का जुर्माना भी लगाया

01

घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और वैन ड्राइवर के शराब पीने के कारण हादसा होने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि वैन ड्राइवर हमेशा ही शराब के नशे में रहता है। बार-बार मना करने के बाद भी स्कूल संचालक ने इस तरह लापरवाही से वैन चलाने वाले ड्राइवर को नहीं हटाया, जिसकी वजह से उनके बच्चों की जान जा सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार बावल चौक के पास एचआर स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन ड्राइवर बच्चों को लेकर उनको छोड़ने अलग-अलग गांव जा रहा था। इस दौरान बाबेल चौक के पास स्कूल वैन सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने स्कूल वैन से बच्चों को निकाल कर निजी वाहन की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज कर उनको घर भेज दिया। पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को हिरासत में लिया और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

भीलवाड़ा में बदमाशों के हौसले बुलंद, वाॅक पर निकली युवती से छीनी सोने की चेन

01

पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूल वैन और कार को सड़क किनारे करवाकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया। उधर, हादसे के बाद जब बच्चों को अस्पताल में लाया गया तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था और बच्चे अपने परिजनों से मिलने की जिद करने लगे। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।