Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में युवक को अपहरण कर मारपीट करने के मामले में नया मोड़, आरोपियों ने मारपीट के चार वीडियों किए वायरल

 
Rajasthan Breaking News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में युवक को अपहरण कर मारपीट करने के मामले में नया मोड़, आरोपियों ने मारपीट के चार वीडियों किए वायरल

झुंझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि  राजस्थान के झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना इलाके के बीलवा गांव से युवक का अपहरण कर सिंगनौर गांव में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस घटना के और कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने गए. उसके साथी के साथ भी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नए वीडियो में पीड़ित युवक नरेंद्र जाट के एक दोस्त दीपचंद कुमावत को भी मकान के पिलर से बांधकर आरोपी पीटते नजर आ रहे हैं, इस मामले में नवलगढ पुलिस अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

राजधानी जयपुर में 105 फीट के रावण और 90 फीट कुंभकर्ण का होगा अंत, शोभायात्रा में वनवासी राम आएंगे नजर

01

आपको बता दें कि 29 सितंबर को खेत में काम कर रहे नरेंद्र कुमार को कुछ लोग गाड़ी में डालकर नवलगढ़ ले गए थे। इसके बाद नवलगढ़ से उसे गुढा थाना इलाके के सिगनौर गांव ले गए। जहां पर युवक को पिलर से बांधकर लाठियों और सरियों से मारपीट की गई। सिंगनौर गांव में युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने की सूचना गुढा पुलिस को मिली और 29 सितंबर की देर रात को गुढा पुलिस सिंगनौर गांव पहुंची बंधक बनाए गए, युवक को मुक्त करवाया और मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

राजसमंद में साइबर फ्रॉड करने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा़, 1.5 रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए का सोना किया जब्त

01

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि युवक नरेंद्र जाट आरोपियों की कार लेकर नवलगढ़ गया और लौटते वक्त कार का साइड मिरर टूट गया था। मुआवजे को लेकर उनमें बहस हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने युवक नरेंद्र का अपहरण किया और बेरहमी के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें अमित पूनियां निवासी बाय,  मोनू जांगिड़ निवासी पुरोहितों का बास तन बाय, अरुण कुमार बुगालिया निवासी बलवंतपुरा, प्रवीण पुत्र रणजीतसिंह जाट निवासी सिंगनौर और अनिल कुमार जाट निवासी भानपुरा, पुजारी की ढाणी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।