Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजसमंद में साइबर फ्रॉड करने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा़, 1.5 रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए का सोना किया जब्त

 
Rajasthan Breaking News: राजसमंद में साइबर फ्रॉड करने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा़, 1.5  रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए का सोना किया जब्त

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजसमंद जिले से सामने आई है। राजसमंद जिले में साइबर फ्राॅड करने वाले काॅल सेंटर पर छापा मारा है। सीबीआई ने यह कार्रवाई इंटरपोल और एफबीआई की रिपोर्ट पर की है। सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकदी और सोना बरामद किया है। सीबीआई की टीम ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है। 

डूंगरपुर में शराब के नशे में बेटे ने बुजुर्ग पिता की सिर पर डंडा मारकर की हत्या, पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

01

राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्यों में भी सीबीआई ने एक साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीबीआई मुख्यालय के मुताबिक पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और असम में कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत राजसमंद इलाके में भी साइबर फ्रॉड करने वाला कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। कॉल सेंटर से करीब डेढ़ करोड़ नगदी और डेढ़ किलो गोल्ड बरामद किया गया है। सीबीआई ने हाउसिंग बोर्ड स्थित भंवर सिंह देवड़ा के मकान पर कार्रवाई की है। 

राजधानी जयपुर में 105 फीट के रावण और 90 फीट कुंभकर्ण का होगा अंत, शोभायात्रा में वनवासी राम आएंगे नजर

01

बता दे कि सीबीआई कई राज्यों के पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई कर रही है। राजसमंद में साइबर फ्रॉड करने वाला कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि विदेशों से ऑनलाइन प्रकरण दर्ज करवाया गया है। इस पर केंद्र ने सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में प्रकरण दर्ज कर देश भर के 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। इसमें राजसमंद के माउंट आबू में कार्रवाई शामिल है।