Aapka Rajasthan

Jhalawar में 5 दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह के मौके पर विराट सनातन धर्म सभा का आयोजन , पंडित प्रदीप मिश्रा ने की शिरकत

 
 Jhalawar में 5 दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह के मौके पर विराट सनातन धर्म सभा का आयोजन , पंडित प्रदीप मिश्रा ने की शिरकत

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,हिंदू जागरण मंच द्वारा राधारमण परिसर में आयोजित 5 दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह के अवसर पर विराट सनातन धर्म सभा का आयोजन किया गया। इसमें पंडित प्रदीप मिश्र भी धर्म सभा पहुंचे और धर्म सभा को संबोधित किया. राधारमण प्रांगण में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Rajasthan Big News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट पर विवाद, शासन सचिवालय के कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पंडित प्रदीप मिश्र ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर धर्म सभा की शुरुआत की। सांसद दुष्यंत सिंह ने भी सभा में मत्था टेककर पंडित प्रदीप मिश्र से आशीर्वाद लिया। साथ ही पूर्व सीएम वसुधन राजे ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मोबाइल पर बात कर आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम समन्वयक देवेंद्र सिंह राठौर ने पंडित प्रदीप मिश्र की पत्नी सहित चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया। चांदी के कलश में गुरु को हल्दी घाटी की मिट्टी भेंट की। इस दौरान पंडित मिश्र ने हल्दी घाटी की मिट्टी माथे पर लगाई।

पंडित प्रदीप मिश्र ने कहा कि यदि हिन्दू समाज एक रहेगा तो उसे कोई तोड़ नहीं पाएगा। इस दौरान उन्होंने शिव कथा का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान शंकर को जल का घड़ा चढ़ाने और मंत्र जाप करने से सभी विघ्न दूर होते हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया, लेकिन शत्रुओं के आगे झुके नहीं। युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्र शुक्रवार को झालावाड़ पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. पंडित मिश्र सुबह करीब पौने नौ बजे हेलीकॉप्टर से झालावाड़ पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन के सामने कोठी में कुछ देर आराम करने के बाद 10:30 बजे खुली कार में रवाना हुए। पं. के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मिश्रा।

Rajasthan Big News: डीओआईटी के रिश्वतखोर वेद प्रकाश यादव को एसीबी ने भेजा जेल, रिश्वत में शामिल कम्पनियों को भेजा जाएगा एसीबी की ओर से पत्र

व्यवस्था संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। झालावाड़ के एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, डीवाईएसपी बृजमोहन मीणा, एसडीएम मनीषा तिवारी सहित जिले के सभी डिप्टी, एसएचओ व आरएसी के जवानों ने उपस्थित होकर व्यवस्था को संभाला. एंट्री के वक्त भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।