Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: डीओआईटी के रिश्वतखोर वेद प्रकाश यादव को एसीबी ने भेजा जेल, रिश्वत में शामिल कम्पनियों को भेजा जाएगा एसीबी की ओर से पत्र

 
Rajasthan Big News: डीओआईटी के रिश्वतखोर वेद प्रकाश यादव को एसीबी ने भेजा जेल, रिश्वत में शामिल कम्पनियों को भेजा जाएगा एसीबी की ओर से पत्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार डीओआईटी के ज्वाइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को आज एसीबी ने कोर्ट के सामने पेश किया। एसीबी ने कोर्ट को बताया कि अब उन्हे रिमांड की आवश्यकता नहीं हैं। जब की जांच अधिकारी एडिशल एसपी ललित शर्मा ने बताया कि आरोपी ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया। उससे पैसों के बारे में कई बार पूछा गया लेकिन उसके द्वारा कोई जवाब सही नहीं दिया। आरोपी वेद प्रकाश यादव के जब्त गैजेट्स पर ही एसीबी की नजर टिकी हुई हैं। उन से मिली जानकारी के बाद एसीबी अपनी जांच को आगे बढ़ा सकती हैं। एसीबी ने आरोपी कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने वेदप्रकाश को जेल भेज दिया है। 

सीएम गहलोत और पायलट कलह को निपटारे की बैठक रद्द, अभी तक दोनों के बीच सुलह कराने की आलाकमान की सभी कोशिशें नाकाम

01

एसीबी के जांच अधिकारी एडिशनल एसपी ललित शर्मा ने बताया कि वेद प्रकाश 5 दिन के रिमांड पर एसीबी के पास रहा। इस दौरान उससे पैसों की जानकारी ली गई लेकिन आरोपी ने कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ऐसे में उसके गैजेट्स पर एसीबी की नजर टिकी हुई हैं। आरोपी के सभी गैजेट्स को एफएसएल को सौंपा गया हैं। एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा की इस मामले में क्या हो सकता हैं। वेद प्रकाश के सीनियर ऑफिसर्स के साथ एसीबी जल्द इस विषय को लेकर पूछताछ करने वाली हैं। इस पूछताछ को लेकर एसीबी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं।

सीएम गहलोत का आज बारां जिले का दौरा, 2222 जोड़ों के सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में की शिरकत

01

वहीं, दूसरी तरफ इस रिश्वतकांड की शुरूआत निजी कम्पनियों की ओर से हुई हैं। इस लिए पिछले 5 साल में आरोपी वेद प्रकाश यादव की ओर से जो डील की गई उन कम्पनियों को पत्र लिखे जाने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। एसीबी कम्पनी को अपने प्रतिनिधि भेजने के लिए पत्र लिख रही हैं। जिससे की पता चल जाएगा की उनके द्वारा लिए गए काम की एवज में उन्होने कितना पैसा रिश्वत के रूप में आरोपी को दिया था। और वेदप्रकाश के अलावा और कौन-कौन शामिल था।