Aapka Rajasthan

Rajasthan Murder News: झालावाड़ जिले में युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर की हत्या, खंड़र जगह पर शव मिलने से फैली सनसनी

 
Rajasthan Murder News: झालावाड़ जिले में युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर की हत्या, खंड़र जगह पर शव मिलने से फैली सनसनी

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक खंड़र में शव मिलने से क्षेत्र में सनीसनी फैली हुई है। राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के गांव हनोतिया रायमल के खंडर स्कूल में 25 साल के युवक का शव मिला है। युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर भी मौके पर पहुंचीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सुनेल की मोर्चरी सुनेल में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई जो हनोतिया हिंदू सिंह का रहने वाला था।

विधानसभा चुनावों से पहले सियासी गरमाहट हुई तेज, सीएम गहलोत और शेखावत हुए आमने—सामने

01

मृतक के पिता रामप्रसाद मेघवाल ने बताया कि उसका पुत्र पुर सिंह दूल्हे सिंह के यहां मजदूरी का करता था। वह रात 10 बजे तक खेत पर मशीन से चना निकाल रहा था, उसके बाद गोकुल सिंह के पुत्र की निकासी में शामिल था। उसके बाद से वह घर पर नहीं आया। सुबह लोगों ने सूचना दी उसका शव पास के खंडर स्कूल में पड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि ईंट और पत्थरों से मारकर युवक की हत्या की हत्या गई है। मृतक के परिजनों की तरहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों ने मोर्चरी से शव को घर पर ले जाने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक अपराधी को पकड़ कर पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक शव नहीं उठाएंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम पायलट की बढ़ती मुश्किले, कांग्रेस हाईकमान ने किया मायूस

01

लालचंद मेघवाल जिलाध्यक्ष मेघ सेना और राजकुमार जिला प्रमुख भीम आर्मी एवं परिजनों द्वारा सुनेल पिड़ावा मार्ग बाईपास पर जाम लगाया। इस दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी अभिषेक चरण एवं पुलिस उपाध्यक्ष सुनील कुमार, थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा, रायपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि समझाइश के बाद 72 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटवा लिया है।