Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले सियासी गरमाहट हुई तेज, सीएम गहलोत और शेखावत हुए आमने—सामने
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब राजस्थान का सियासी पारा भी चढ़ रहा है। वहीं, राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर के दो दिग्गज राजनेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप से शुरू हुआ टकराव अब बढ़ता ही जा रहा है। हालात ये है कि दोनों दिग्गजों के बीच चल रहे सियासी दांव पेंच अब कोर्ट तक पहुंच चुका हैं। इस चुनावी साल में दंगल और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच इस वक्त टक्कराव की स्थिति बनी हुई है। दोनों ही जोधपुर के दिग्गज नेता है और राजस्थान की राजनीति में दोनों नेताओं की पकड़ मजबूत है।
केलादेवी के लक्खी मेले की 19 मार्च से होंगी शुरूआत, प्रशासन तैयारियों में जुटा

आज ये केंद्रीय मंत्री बने हैं, इनको शर्म आनी चाहिए थी कि मंत्री बनने के बाद में मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है,तो मैं आगे बढ़कर सबको बुलाऊ, बातचीत करू,संजीवनी के जो लोग जेलों में बैठे हुए हैं उनकी प्रॉपर्टी है उनके लिए सहयोग करते,ED ही सिर्फ जब्त कर सकती है उसे, SOG नहीं कर सकती है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 4, 2023
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया था कि साल 2020 में राजस्थान सरकार को गिराने के लिए सचिन पायलट और कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने षड्यंत्र रचा। उन्होंने ने ही नेताओं को खरीदने की कोशिश की है। इसका एक ऑडियो भी सामने आया था और इसके बाद एसओजी में मामला भी दर्ज हुआ था। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कथित ऑडियो क्लिप को लेकर सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के विरुद्ध दिल्ली ने मामला दर्ज करवाया था, यह मामला अब भी विचाराधीन है।
पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने उठाया खौफनाक कदम, दो बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ईआरसीपी योजना को लेकर कुछ भी काम नहीं किया है। सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने शेखावत के व्यक्तित्व पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कैसे व्यक्ति को मंत्री बनाया है, जो निकम्मा और नाकारा है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा था कि आप लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार को प्रोजेक्ट भेजें, केंद्र से रुपये लेकर मैं आऊंगा, लेकिन इस प्रोजेक्ट को पैसा देने के बजाय केंद्र ने इस प्रोजेक्ट को ही कैंसिल कर दिया था। उसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने पानी के लिए जोधपुर को आत्मनिर्भर बनाने का काम अपने दम पर शुरू किया है।

वहीं, हाल ही में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए ठगी के शिकार निवेशकों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर न्याय की मांग की है। सीएम अशोक गहलोत ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए केंद्री मंत्री गजेंद्र सिंह पर हमला करते हुए कहा था कि ऐसे व्यक्ति को मंत्री कैसे बना दिया, जो खुद अभियुक्त है। अब गिरफ्तारी से बचने के लिए सिक्योरिटी ली गई है। अपने ऊपर अशोक गहलोत के लगातार हमलों से असहज होकर अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध दिल्ली में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। यानी राजस्थान की ये सियासी लड़ाई अब जल्द ही कोर्ट में लड़ी जाएगी।
