Jhalawar विद्युत उपभोक्ताओं अब 21 मार्च तक बिना लेट फीस के बिल करा सकेंगे जमा, शिविर में विद्युत समस्याओं का होगा समाधान

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,झालावाड़ जिले के बिजली उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने अब बिना विलंब शुल्क के बिल जमा करने की तिथि में बदलाव कर राहत दी है। अब 21 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के बिल जमा करा सकेंगे। शनिवार व रविवार को अनुमंडल स्तर पर आयोजित शिविर में बिजली की समस्या का भी समाधान किया जा सकता है.
जयपुर डिस्कॉम एसई रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि जिले के उपभोक्ताओं को मार्च माह में बिल जारी करने की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित की गयी थी. ऐसे में बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं के वंचित रहने के कारण विभाग द्वारा 16 मार्च की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है। इस दौरान कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी अनुमंडल स्तर पर शनिवार व रविवार को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।