Jhalawar में श्री कृष्ण अहीर समाज ने भगवान चारभुजा नाथ का नवग्रह स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ शुरू, निकाली शोभायात्रा

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,झालरापाटन में आज श्री कृष्ण अहीर समाज की ओर से भगवान चारभुजा नाथ को नवग्रह स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत नगर भ्रमण कराया गया. इस अवसर पर कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया।
Jaipur मांग ओबीसी आरक्षण 21 प्रतिशत से बढ़ाओ, हकीकत यह तो आज भी 26 प्रतिशत है
द्वारकाधीश प्रांगण से निकाली गई कलश यात्रा में बैंड-बाजे, घुड़सवार, पुरुष व महिलाएं सिर पर शुभ कलश लिए भगवान चारभुजा नाथ की तस्वीर की झांकी के साथ नृत्य करते युवक-युवतियां चल रहे थे। कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गोमती सागर तालाब किनारे स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची. जहां भगवान की महाआरती की गई। मंदिर में शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम 29 मई तक जारी रहेंगे। मंदिर में नवग्रह स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहे हैं।
Jaipur राजस्थान का जामताड़ा बना भरतपुर साइबर अपराधों का दूसरा बड़ा केंद्र, देश के 16% केस यहीं से