Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में राडी बालाजी में किया गया रावण का दहन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने सांसद दुष्यंत सिंह

 
Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में राडी बालाजी में किया गया रावण का दहन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने सांसद दुष्यंत सिंह

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि झालवाड़ में विजय दशमी का पर्व मनाया गया और इस दौरान कल देर रात 35 फीट उंचे रावण के पुतले का भी दहन किया गया है। झालावाड़ में चैत्र नवरात्र महोत्सव पर मेला श्री राडी के बालाजी महावीर सेवा दल की ओर से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया है। राडी के बालाजी महावीर सेवा दल द्वारा शहर के राडी के बालाजी मंदिर पर करीब 65 साल से रावण दहन किया जा रहा है। कल देर रात राडी के बालाजी मंदिर परिसर में 35 फीट उंचे रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया। इस में झालावाड़ के सांसद दुष्यंतसिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है।

भीलवाड़ा में चारभुजा नाथ मंदिर की शोभायात्रा में विवाद, धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस और लोगों में टक्कराव

01

झालावाड़ के राडी बालाजी मंदिर परिसर में रावण दहन से पूर्व करीब एक घंटा छबड़ा के शोरगरों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। इसे देखने के लिए वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें है। इसके बाद जुलूस के आने पर राम,लक्ष्मण की आरती की गई और देर रात 8 बजे 35 फीट के रावण का दहन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वहां पर लोग मौजूद रहें है। इससे पहले दिन में प्रशासन की अनुमति मिलने पर शोभायात्रा का आयोजन किया था। झालावाड शहर के राडी के बालाजी मंदिर पर करीब 65 साल से रावण दहन किया जा रहा है। रावण को बनाने वाले छबड़ा निवासी नौशाद मंसूरी ने बताया कि 35 साल से रावण बनाने का काम उनके पिता मुन्ना मंसूरी करते थे, उनके गुजर जाने के बाद अब 10-15 साल से अब वो रावण बना रहे है। कोरोना काल के बाद दो साल बाद फिर से रावण बनाने का काम शुरू हुआ है। 

करौली में पथराव के बाद बंद पड़ी इंटरनेट सेवा को आज से किया शुरू, नेट सेवा शुरू होने लोगों को मिली राहत

01

झालावाड के इस रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दुष्यंत सिंह शामिल हुए है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा दल के अध्यक्ष संजय जैन ने की है। इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि विधायक नरेन्द्र नागर,गोविंद रानीपुरिया,कालूराम मेघवाल, वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण पाटीदार, श्याम सुंदर शर्मा,जिला प्रमुख, प्रधान आदि कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए है।