Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में ट्रक की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत, भीड़ ने की ड्राइवर की जमकर पिटाई

 
Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में ट्रक की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत, भीड़ ने की ड्राइवर की जमकर पिटाई

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज झालावाड़ जिले के करावन गांव में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बालिका कर्णिका कुंवर करीब 100 फीट तक दूर तक घसीटते चली गई, इससे उसके शरीर चिथड़े बिखर गए। बालिका की दर्दनाक मौत के बाद करावन में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर तोड़फोड़ की और ड्राइवर की भी जमकर पिटाई की है। इससे ट्रक ड्राइवर घायल हो गया।

करौली उपद्रव मामले की जांच कमेटी ने भेजी सीएम गहलोत को रिपोर्ट, जांच में दोनों पक्षों की मानी गलती

01

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को लोगों से छुड़कार अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि चालक को मौके पर लाया जाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए भवानीमंडी वृताधिकारी अरुण कुमार ओर मिश्रोली पुलिस भी मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंची है। ग्रामीणों ने मृतक बालिका के परिजनों को बीस लाख मुआवजा देने, स्पीड ब्रेकर बनाने और करावन कस्बे में बाईपास निकालने की मांग की है। इस घटना के बाद बालिका के परिजनों का रो—रो बुरा हाल दिखाई दिया है। लोग बालिका परिजनों ढाढ़स बधाते हुए नजर आएं है।

देवा गुर्जर हत्या मामले की जांच के लिए SIT का किया गया गठन, 5 सदस्यों की टीम करेंगे इसकी जांच

02

ग्रामीणों ने सड़क पर बालिका का शव रख कर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पर अडिग रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लंबे समझाइश के बाद करीब 2 घंटे बाद किसी तरह से करावन में लगा जाम ग्रामीणों द्वारा हटाया गया। एसडीएम ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। जिसके चलते ग्रामीणों ने रास्ता खोल दिया।