Aapka Rajasthan

Jhalawar में पट्टे की फाइल नगर परिषद ऑफिस में जमा नहीं कराने पर आयुक्त को नोटिस जारी, एसीबी ने मांगी है पट्‌टों की जानकारी

 
Jhalawar में पट्टे की फाइल नगर परिषद ऑफिस में जमा नहीं कराने पर आयुक्त को नोटिस जारी, एसीबी ने मांगी है पट्‌टों की जानकारी

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,शहर के मंगलपुरा में स्थित दो परिवारों सहित चार अन्य आवेदकों की लीज की फाइल काफी समय बाद भी नगर परिषद कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराने पर आयुक्त रूही तरन्नुम ने गुरुवार को तत्कालीन आयुक्त अशोक शर्मा को नोटिस जारी किया है. फाइल उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसीबी ने इन पट्टों के संबंध में भी जानकारी मांगी है, लेकिन फाइल नहीं मिलने के कारण जवाब नहीं दिया जा रहा है.

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत के बयान से गरमाई प्रदेश की राजनीति, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार कर कही यह बड़ी बात

आयुक्त रूही तरन्नुम की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि अपर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ ने निवासी महेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र सौरभ अग्रवाल के नाम दो पट्टों की फाइलों से संबंधित अभिलेख मांगा है. मंगलपुरा झालावाड़ निवासी महेंद्र कुमार अग्रवाल की पत्नी किरण अग्रवाल। इस पर नगर परिषद कार्मिक ने जानकारी दी है कि अशोक शर्मा ने आयुक्त पद पर रहते हुए मूल कागजात दिखाने के लिए नगर परिषद कार्मिक से जिला कलक्टर झालावाड़ लिया था. वहीं, अन्य 4 मूल पत्र भी कर्मियों की ओर से दिए गए हैं। शर्मा ने आज तक सभी मूल कागजात संबंधित कर्मियों को वापस नहीं सौंपे हैं। इस कारण एसीबी को सूचना भेजना संभव नहीं है।

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले, विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन को मिली मंजूरी

जारी नोटिस में कहा गया है कि गुरुवार को ही सभी मूल फाइलें संबंधित कर्मियों को उपलब्ध करा दी जाएं। जमा नहीं कराने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में अशोक शर्मा झालावाड़ जिले के पिड़ावा में नगर पालिका में कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.