Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जालोर में दम घुटने से एक परिवार के दो लोगों की मौत, सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी बनी मौत की वजह

 
Rajasthan Breaking News: जालोर में दम घुटने से एक परिवार के दो लोगों की मौत, सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी बनी मौत की वजह

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जालोर जिले से सामने आई है। जालोर में दम घुटने से एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है और दो की हालात गंभीर बताई जा रहीं है। जालौर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां परिवार के लोगों की जान सर्दी के चलते नहीं बल्कि उससे बचने के लिए किए गए जुगाड़ के चलते गई है। जहां मां- बेटी की जान चली गई वहीं पिता- बेटा हॉस्पिटल में जिंदगी- मौत से जूझ रहे है। राजस्थान में सर्दी से राहत लेते लेते भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।

जैसलमेर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, फैंस ने लुंगी डांस गाने पर डांस करते हुए किया स्वागत

01

जालौर जिले के सदेरिया बालोतान गांव में भरत कुमार जैन के घर भरत उनकी पत्नी ममता बेटा हर्ष और बेटी ईशा एक साथ कमरे में सो रहे थे। तेज सर्दी होने के चलते उन्होंने घर में अंगीठी लगाई हुई थी। लेकिन 14 साल की बेटी ईशा की कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई। वहीं अन्य तीनों का भी दम घुटने लगा। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात 40 साल की मां ममता की मौत हो गई है। भरत और उनके बेटे हर्ष का अभी भी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इलाज के लिए दोनों को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। डॉक्टर की माने तो अभी उनके स्वास्थ्य के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

बांसवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35,500 रुपए के नकली नोटो के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

01

जानकारों की माने तो अंगीठी को जलाने से जो गैस निकलती है वह खतरनाक होती है। जिसे आउटर में जाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं मिल पाने के कारण वह कमरे में इकट्ठा होना शुरू हो जाती है इससे ही लोगों को बेहोशी होने के साथ सांस लेने की प्रॉब्लम होती है जो कि उनकी मौत का कारण बनती है।