Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35,500 रुपए के नकली नोटो के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35,500 रुपए के नकली नोटो के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बांसवाड़ा जिले से सामने आई है। बांसवाड़ा जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35, 500 रुपए के जाली नाेट के साथ एक युवक काे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र निवासी ऋषभ कलाल के रूप में हुई है। ऋषभ के कब्जे से 500 रुपए के 71 नाेट बरामद हुए है जाे हूबहू असली की तरह दिखते है। आराेपी इनमें से 5 हजार रुपए ई-मित्र पर जमा करवाने जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

सीएम गहलोत को पेपर लीक की सीबीआई जांच से क्यो लग रहा डर — सतीश पूनियां

01

काेतवाली पुलिस थाना प्रभारी रमेशचंद्र ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि बाइक सवार एक युवक, जिसने काली पेंट और जैकेट पहन रखा है। वह रातीतलाई में दाेसी कम्प्यूटर व ई-मित्र पर जाली नाेट जमा करवाने जा रहा है। इस पर एएसआई अब्दुल मुनाफ टीम के साथ माैके पर पहुंचे। पुलिस ने संदिग्ध युवक काे देख उसे रुकवाया, तो पुलिस काे देख युवक घबरा गया। पुलिस ने युवक के पास माैजूद बैग की तलाशी ली ताे बैग में 500 रुपए के 71 जाली नाेट बरामद हुए है। पूछताछ में ऋषभ ने बताया है कि उसे यह नाेट उसके परिचित राजेंद्रसिंह राव ने दिए है। वह पहलीबार ही नाेट जमा करवाने जा रहा था।

जैसलमेर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, फैंस ने लुंगी डांस गाने पर डांस करते हुए किया स्वागत

01

बरामद किए गए सभी 71 जाली नाेट 3डीके सीरीज के है। नाेट हूबहू असली की तरह दिखे इसलिए नाेट के बीच में चमकता तार भी लगाया गया है लेकिन गाैर से देखने पर इनके जाली हाेने का पता चल जाता है। चमकता तार नाेट के उपर से लगाए गए है। इसके अलावा एक साथ कई नाेट की गड्डी हाेने पर बीच में से नाेटाें का हिस्सा ज्यादा उभर आता है। आराेपी के बीमा एजेंट हाेने की भी जानकारी सामने आई है। आराेपी ऋषभ काे यह जाली नाेट जिस राजेंद्रसिंह राव ने दिए हैं। वह पहले सरकारी परिचालक था। फिलहाल निजी ट्रेवल्स चलाता है। उसी के मकान में पहले आराेपी ऋषभ किराए पर रह चुका है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।