Aapka Rajasthan

Rajinikanth in Jaisalmer: जैसलमेर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, फैंस ने लुंगी डांस गाने पर डांस करते हुए किया स्वागत

 
Rajinikanth in Jaisalmer: जैसलमेर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, फैंस ने लुंगी डांस गाने पर डांस करते हुए किया स्वागत

जैसलमेर न्यूज डेस्क। साउथ इंडिया और बॉलीवुड़ के दिग्गज कलाकार व सुपरस्टार रजनीकांत राजस्थान के जैसलमेर जिले में अपनी ​आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे है। सुपर स्टार रजनीकांत अपनी स्टाइलिश अदाकारी और विनम्र स्वभाव की वजह से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते है। वह जैसलमेर में अपनी आगामी जेलर फिल्म की शूटिंग के लिए आये है। जब रजनीकांत जैसलमेर पहुंचे तो बेहद शाही अंदाज में उनका स्वागत किया गया है। उनके फैंस ने लुंगी डांस गाने पर डांस करते हुए उनका स्वागत किया है।

धौलपुर में डकैत कैशव गुर्जर के भाई और साथी बंटी पंडित को पुलिस ने पकड़ा, 2 राइफल और 10 से ज्यादा कारतूस जब्त

01


सुपर स्टार रजनीकांत हर किसी के पसंदीदा सुपरस्टार हैं। जब वह जेलर की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे तो होटल के स्टाफ ने बेहद भव्य अंदाज में उनका स्वागत किया है। जैसे ही सुपरस्टार होटल के अंदर पहुंचे, वैसे ही वहां मौजूद स्टाफ ने चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस पर थिरकना शुरू कर दिया। वहीं, थलाइवा कहकर उनका सम्मान बढ़ाया है। रजनीकांत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

01


सुपर स्टार रजनीकांत जैसलमेर में छोटा, लेकिन बेहद अहम शेड्यूल की शूटिंग करेंगे। साउथ इंडस्ट्री की मल्टीस्टारर जेलर मूवी की शूटिंग के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, मोहनलाल और शिव राजकुमार आ रहे है। तीनों जैसलमेर में शूटिंग करेंगे। फ़िल्म में टॉलीवुड की तीनों फ़िल्म इंडस्ट्री तमिल, कन्नड़ और मलयालम के भगवान कहे जाने वाले लीजेंड रजनीकांत जेलर की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये पहला मौका है, जब तीनों साथ काम कर रहे है। फिल्म तीन फिल्म इंडस्ट्रीज के तीन सुपर स्टार के मिलने की वजह से सुर्खियां बटोर रही है।