Aapka Rajasthan

Jalore के 9वीं पास बदमाश ने पुलिस को गुजरात तक दौड़ाया, ग्रेजुएट पत्नी अपने आरोपी पति को बचाने के लिए पूरी प्लानिंग करती रही, एक लाख का था इनाम

 
Jalore के 9वीं पास बदमाश ने पुलिस को गुजरात तक दौड़ाया, ग्रेजुएट पत्नी अपने आरोपी पति को बचाने के लिए पूरी प्लानिंग करती रही, एक लाख का था इनाम

जालोर न्यूज़ डेस्क,दो हत्याएं करने वाला शार्प शूटर और हिस्ट्रीशीटर इतना शातिर निकला कि उसकी योजना से पुलिसकर्मी भी नहीं बच सके. 9वीं पास बदमाश ने पुलिस को गुजरात दौड़ा दिया। इधर, आरोपित पति को बचाने के लिए स्नातक पत्नी पूरी प्लानिंग करती रही।

Jaipur राजस्थान का जामताड़ा बना भरतपुर साइबर अपराधों का दूसरा बड़ा केंद्र, देश के 16% केस यहीं से

पुलिस ने 6 महीने तक आरोपी का पीछा किया, लेकिन जब वह उसे पकड़ नहीं पाया तो पुलिस ने एक नंबर जारी कर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। आरोपियों ने इन नंबरों से आए पुलिसकर्मियों तक को नहीं बख्शा। 30 से ज्यादा बार फर्जी कॉल किए। ऐसा एक बार नहीं तीन बार हुआ जब पुलिसकर्मियों को इस तरह के फर्जी कॉल से पूरी टीम को अलर्ट करना पड़ा।

एक माह पहले जयपुर की एक महिला ने जोधपुर पुलिस को फोन किया। बताया कि अजयपाल उससे मिलने आता रहता है। आज भी आए थे और कल भी मिलने आएंगे। इस पर पुलिस जोधपुर पुलिस और जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम को अलर्ट कर दिया गया।

जोधपुर से 10 लोगों की टीम भी जयपुर भेजी गई। महिला ने बताया कि वह चांदपोल इलाके में रहती है। ऐसे में चांदपोल थाने को भी अलर्ट कर दिया गया। अजयपाल को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस के अधिकारियों को भेष बदलना पड़ा।

इस दौरान सादी वर्दी में 50 पुलिसकर्मियों ने चांदपोल इलाके की घेराबंदी कर उसे छावनी में तब्दील कर दिया. कोई पुलिसकर्मी सब्जी का ठेला लगाकर सब्जी बेचने लगा, कोई आम आदमी की तरह आसपास के घरों में घूमने लगा तो कोई कबूतरों को दाना डाल रहा था.

Jaipur मांग ओबीसी आरक्षण 21 प्रतिशत से बढ़ाओ, हकीकत यह तो आज भी 26 प्रतिशत है

कुछ पुलिसकर्मी पर्यटक बनकर घूम रहे थे तो कुछ कैमरामैन बन गए। सुबह 10 बजे से टीम तैनात कर दी गई। लेकिन शाम चार बजे तक अजयपाल के नहीं आने पर पुलिस ने महिला को दोबारा बुलाया। इसके बाद महिला ने पुलिस से माफी मांगी और बताया कि उसने गलत जानकारी दी थी।