Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: दलित छात्र की मौत पर गरमाई राजनीति, पूर्व डिप्टी सीएम पायलट सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे सुराणा गांव

 
Rajasthan Politics:  दलित छात्र की मौत पर गरमाई राजनीति, पूर्व डिप्टी सीएम पायलट सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे सुराणा गांव

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जालोर में हुई दलित छात्र की हत्या के मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति जबर्दस्त तरीके से गरमायी हुई है।  हत्या के शिकार हुये छात्र इन्द्र मेघवाल के गांव सुराणा में बीते चार दिनों से मंत्रियों और नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।  मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जालोर के सुराणा गांव पहुंचे है। दलित छात्र की टीचर की पिटाई से हुई मौत के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरते हुये कहा कि दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर राज्य सरकार को बड़ा कदम उठाना चहिए।  पायलट ने कहा की मृतक छात्र इंद्र के पिता कह रहे हैं कि परिवार के साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया था। एडीएम पर भी आरोप लगा रहे हैं।  इस पर राज्य सरकार को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए। 

प्रदेश में इस बार मानसून अधिक मेहरबान, राज्य के 716 बांधों में से 479 में 90 फीसदी पानी की आवक बढ़ी

01


इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर हमें हमेशा के लिए अंकुश लगाना होग।  क्योंकि इस तरह की घटनाएं जब भी होती है तो देश-प्रदेश में दुख की भावना जेहन में आती है। बच्चे को टीचर ने इस तरह मारा कि उसकी मौत हो गई। इससे ज्यादा दुख की बात और क्या होगी? पायलट ने कहा कि दलित समाज को इससे हटकर हमें संदेश देना पड़ेगा। उनके जेहन में विश्वास जगाना होगा कि हम उनके साथ खड़े हैं। पायलट ने कहा कि सिर्फ कानून बनाने, नियम बनाने, भाषण देने और कार्रवाई से शायद यह हम पूरा नहीं कर सकें।  उन्हें विश्वास दिलाने के लिए हमें कुछ करना पड़ेग।  इस तरह की घटना दोबारा न हो इसे भी सुनिश्चित करना होगा।  सुराणा आये पायलट के साथ करीब 200 गाड़ियों का काफिला बताया जा रहा है।  इस दौरान उनके साथ वनमंत्री हेमाराम चौधरी समेत तीन विधायक और कांग्रेस पार्टी के कई अन्य नेता भी सुराणा आये थे। 

एक बार फिर हुआ छात्रसंघ चुनावों का आगाज, आज से विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की आचार संहिता लागू

01


बता दे कि सचिन पायलट से पहले राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सुराणा पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री भजनलाल जाटव, जालोर के प्रभारी मंत्री अर्जुनराम बामनिया, आपदा प्रबंधन मंत्रालय गोविंदराम मेघवाल, समाज कल्याण एवं बाल अधिकारिता मंत्री ममता भूपेश समेत कई विधायक सुराणा भी मौजूद रहे है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।  मंगलवार को सुबह 9 बजे से मंत्रियों, विधायकों और नेताओं का सुराणा आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह सबसे पहले जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल पहुंचे थे। वही बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी भी पीड़ित परिवार से मिलकर एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है।