Aapka Rajasthan

University student union election 2022: एक बार फिर हुआ छात्रसंघ चुनावों का आगाज, आज से विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की आचार संहिता लागू

 
University student union election 2022: एक बार फिर हुआ छात्रसंघ चुनावों का आगाज, आज से विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की आचार संहिता लागू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर छात्रसंघ चुनावों को आगाज हो गया है। छात्रसंघ चुनाव का रंग राजस्थान विश्वविद्यालय में पूरी तरह नजर आ रहा है। आज से कैंपस में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसी के साथ कैंपस में रैली निकालने, धरने-प्रदर्शन पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी। छात्रनेता कैंपस में पोस्टर और बैनर नहीं लगा सकेंगे। विवि के मुख्य गेट पर ही छात्रनेताओं के वाहन रोक लिए जाएंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

आज से अमूल और मदर डेयरी का दूध हुआ मंहगा, जाने इनकी बढ़ी हुई कीमतों के बारें में

01

आज  कैंपस में होने वाले धरनों को भी विवि प्रशासन की ओर से समाप्त करा दिया जाएगा। शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इधर विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में यूजी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि मंगलवार को खत्म हो गई। मंगलवार शाम तक 2930 विद्यार्थियों ने फीस जमा कराई थी। वे ही इस चुनाव में मतदाता बनेंगे। संघटक कॉलेजों में पहली बार सात हजार सीटों पर एक साथ कट ऑफ लिस्ट निकाली गई थी। लेकिन 3188 विद्यार्थी ही दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे। इस बार चुनाव में यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की भागीदारी बहुत कम देखने को मिलेगी। इसका असर मतदान प्रतिशत पर दिखेगा।

प्रदेश में इस बार मानसून अधिक मेहरबान, राज्य के 716 बांधों में से 479 में 90 फीसदी पानी की आवक बढ़ी

02

विज्ञान और वाणिज्य विभाग के सभी स्नातक पाठ्यक्रम में वर्ष 2022- 23 के प्रथमए द्वितीय और तृतीय वर्ष के प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही उम्मीदवार के तौर पर भागीदार बन सकेंगे और मतदान कर सकेंगे। विज्ञान और वाणिज्य संकाय के अलावा सत्र 2022- 2023 में स्नातक पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जो एक भी प्रश्न पत्र में अनुपस्थित रहे। वे मतदान का प्रयोग करेंगेए लेकिन उम्मीदवारी नहीं कर सकेंगे। मतदान के दौरान विश्वविद्यालय के पहचान पत्र के अतिरिक्त सरकार की ओर से जारी अधिकृत फोटो सहित पहचान पत्र के साथ मिलान करवाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा।