Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में इस बार मानसून अधिक मेहरबान, राज्य के 716 बांधों में से 479 में 90 फीसदी पानी की आवक बढ़ी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून अधिक मेहरबान होता दिखाई दिया है। प्रदेशभर में हो रही अच्छी बारिश के बाद आधा से ज्यादा बांध लबालब हो गए हैं। इस साल प्रदेश के 479 बांधों में पर्याप्त पानी हो गया है। सबसे ज्यादा कोटा संभाग के बाधों में 90 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है। वही राज्य में अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी जिलों में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अभी तक राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है। बारिश के चलते तालाब, बांध सब फुल हो चुके हैं। राज्य के 716 बांधों में 65 फीसदी से ज्यादा पानी की आवक हो चुकी है, जिसमें से 133 बांध ओवरफ्लो हो गए है और 346 बांध आशिंक रूप से भर गए हैं। सबसे ज्यादा कोटा संभाग के 82 बांधों में 90 फीसदी पानी की मात्रा दर्ज की गई है। कोटा के बाद उदयपुर के 245 बांधों में 47 प्रतिशत और जयपुर के 268 बांधों में 40 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है।
आज से अमूल और मदर डेयरी का दूध हुआ मंहगा, जाने इनकी बढ़ी हुई कीमतों के बारें में
अभी अगस्त का महीना आधा बाकी है इसके बाद सितंबर भी अगर ऐसी ही बारिश होती रही तो बांधों में और पानी आएगा। जयपुर समेत 4 जिलों की लाइफलाइन कहा जाने वाला बीसलपुर बांध में मार्च तक पानी की आवक हुई है। ऐसे में इस बांध में भी पानी की आवक और होगी। क्योकि कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के बाद त्रिवेणी नदी लगातार बह रही है। सबसे अच्छी बात ये है कि अगले दो सप्ताह तक मौसम विभाग ने सभी 33 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बांधों में और पानी आएगा।