Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर पुलिस ने अपहरण किए युवक को किया दस्तयाब, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: नागौर पुलिस ने अपहरण किए युवक को किया दस्तयाब, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नागौर पुलिस को अपहरण के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। नागौर शहर के निकटवर्ती गांव इंदास से एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं पीड़ित युवक को भी दस्तयाब किया गया है और युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। नागौर पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को जोधपुर के चाडी इलाके से दस्तयाब किया है।

हनुमानगढ़ में तेज रफ्तार कार ने दो साइकिल सवार बच्चों को मारी टक्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो

01


नागौर डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार रात में इंदास गांव के पेट्रोल पंप के पास से तीन युवकों ने जगदीश मांजू पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और झुलसने के बाद आरोपियों ने आग बुझाई फिर उसे गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए।  मामले को लेकर सदर थाना पुलिस के साथ एसपी राममूर्ति जोशी की डीएसटी टीम, पांचौड़ी श्रीबालाजी व साईबर सेल की छह टीम बनाई गई और आरोपियों की तलाश की गई। सूचना के आधार पर नागौर के अलावा जोधपुर ग्रामीण के इलाकों में भी तलाश की गई। पुलिस ने बताया कि रातभर आरोपी उसे अलग-अलग जगह पर लेकर घूमते रहे। इस दौरान पुलिस भी उनके पीछे लगी रही।  जिसके बाद आज पुलिस ने चाडी गांव में दबिश देकर पीड़ित को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। 

पाली जिले के एनएच 62 पर दो ट्रेलरों में जबर्दस्त भिड़ंत, एक ड्राइवर की मौत और दूसरा गंभीर घायल

01

अपहरण के इस मामले में पांचू थाना क्षेत्र निवासी सोहनलाल सारण, सुखराम सिंवर और मुन्ना लाल जाट को गिरफ्तार किया गया है।  तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं।  पूछताछ में खुलासा हुआ कि रुपयों के लेनदेन के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।  फिलहाल जगदीश का जोधपुर में इलाज चल रहा है। वहीं तीनों आरोपियों से सदर थाने में पूछताछ जारी है।