Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जालोर में 250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, देशी तकनीक के जरिए किया गया सफल रेस्क्यू

 
Rajasthan Breaking News: जालोर में 250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, देशी तकनीक के जरिए किया गया सफल रेस्क्यू

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जालोर जिले के भीनमाल से सामने आई है। भीनमाल उपखंड के तवाव गांव में खेलते समय 12 साल का मासूम बच्चा 250 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही आनन फ़ानन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौक़े पर पहुंचे। प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। चिकित्सा विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुंची और बोरवेल के अन्दर फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए इसमे एक नली डाली गई।

ब्यावर को जिला बनाने की मांग हुई तेज, विधायक शंकर सिंह रावत ने की आज सीएम गहलोत से मुलाकात

01

आपको बता दें कि 250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम बालक 90 फीट पर अटका गया था। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौक़े पर पहुंचकर बोरवेल के अंदर कैमरा पहुंचाया गया जिससे बच्चे के सुरक्षित होने की तस्वीर दिखी जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहें है। मासूम बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को भी मौक़े पर बुलाया गया। इसके अलावा जिले के ही रहने वाले देशी तकनीक से रेस्क्यू करने वाले माधाराम सुथार को भी मौक़े पर बुलाया गया। जिसने बच्चे का सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की है।

जोधपुर के JNVU में पेपर लीक का मामला, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर किया प्रदर्शन

01


माधाराम सुधार देशी तकनीक का जानकार होने के साथ ही पहले भी कई जगह बोरवेल में गिरे बच्चों को बाहर निकाल चुका हैं, माधाराम ने मौक़े पर पहुंचकर देशी जुगाड़ तकनीक से तीन पीवीसी पाइप बोरवेल के अंदर डालकर तीनों पाइप के बीच बच्चे को सुरक्षित फंसाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। बोरवेल से बाहर निकालते ही बच्चे को चिकित्सा विभाग की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की और बच्चे को सुरक्षित बताया। मासूम बच्चे के सकुशल बाहर निकलने के बाद पुलिस व प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।