Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: ब्यावर को जिला बनाने की मांग हुई तेज, विधायक शंकर सिंह रावत ने की आज सीएम गहलोत से मुलाकात

 
Rajasthan Breaking News: ब्यावर को जिला बनाने की मांग हुई तेज, विधायक शंकर सिंह रावत ने की आज सीएम गहलोत से मुलकात

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अजमेर के ब्यावर को जिला बनाने की लगातार मांग हो रही है। इसी मांग को लेकर बीजेपी विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल की सीएम गहलोत के साथ मुलाकात के दौरान ऐसी बात सामने आई कि हर कोई ना केवल हैरान रह गया बल्कि सुनकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सका है।

पोकरण में एम—777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन का सफल परीक्षण, चीन सीमा पर तैनात करने की तैयारी शुरू

01

राजस्थान में पिछले कुछ समय से नए जिले बनाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। ऐसे में ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमआर में गहलोत से मुलाकात की है। विधायक शंकर सिंह रावत की अगुवाई में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज ब्यावर को जिला बनाने की घोषणा कर दीजिए. आपकी सरकार वापस आ जाएगी।

जोधपुर के JNVU में पेपर लीक का मामला, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर किया प्रदर्शन

01

इस बात को सुनकर सीएम अशोक गहलोत ने मुस्कुराने लगे। लेकिन जब इस पर मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया उसे सुनकर ठहाके लगे है। सीएम गहलोत ने कहा मुझे लगा शंकरजी अगर आप सबको लेकर कांग्रेस जॉइन करने आए हैं। सीएम के इतना कहते ही सब हंसने लगे। मुख्यमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात और इस वार्ता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

01

आपको बता दें कि अजमेर का ब्यावर किसी दौर में मेरवाड़ा राज्य की आर्थिक राजधानी हुआ करता था। यहां खास तौर से कच्चे कपास में, और कपास प्रेस और कृष्णा सूती मिलें हुआ करती थी और आज भी यहां काफी कारोबार होता है। यहां खनिज आधारित इकाइयों के साथ साथ मशीन आधारित इकाइयों का बड़ा कारोबार है। प्लास्टिक उत्पाद, कपड़ा, लकड़ी के फर्नीचर और एस्बेस्टस सीमेंट पाइप भी यहां के कारोबार में शामिल है। ये इलाका खनिज समृद्ध भी है। यहां चूना पत्थर, अभ्रक, पन्ना, ग्रेनाइट और चिनाई वाले पत्थर का बड़ा कारोबार है। 2011 की जनगणना के अनुसार ब्यावर की जनसंख्या 3,42,935 है और इन तमाम वजहों से यहां के लोग लंबे समय से इसे जिला बनाने की मांग कर रहे है।