Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जालोर की घटना पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख, दलित बच्चे की मौत केस का फास्ट ट्रैक ट्रायल के जरिए होगा निपटारा

 
Rajasthan Breaking News: जालोर की घटना पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख, दलित बच्चे की मौत केस का फास्ट ट्रैक ट्रायल के जरिए होगा निपटारा

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जालोर में दलित छात्र की मौत पर सीएम गहलोत ने दुख जताया है और दलित बच्चे की मौत केस का फास्ट ट्रैक ट्रायल जरिए निपटारा करने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने के संबंध में विचार किया जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत की तरफ से ये बड़ा बयान आया है। सीएम गहलोत ने कहा है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है। साथ ही इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है, जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके। 

राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी की घोषणा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01


सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि जालोर के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश आहत है।  अहमदाबाद में विधायक जिग्नेश मेवानी ने मिलकर घटना पर चर्चा की है।  इस दुख में सभी समाज परिवार के साथ है।  घटना के बाद आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई है।  एससी-एसटी एक्ट की मुआवजा राशि और मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दी गई है।  इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से दी जा रही है। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है। इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके। 

भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार एक बच्चे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत

01

बता दें कि भीम सेना सहित दलित संगठन पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। इस बीच बुधवार देर रात से सोशल मीडिया एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि जालोर बच्चे की मौत प्रकरण में गहलोत सरकार ने परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी और 30 लाख का मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।  वायरल हो रहे इस मैसेज का खंडन एक तरह से सीएम गहलोत ने ट्वीट करके किया है। सीएम गहलोत ने ये साफ़ कर दिया कि सहायता राशि एससी-एसटी एक्ट की मुआवजा राशि और मुख्यमंत्री सहायता कोष से दे दी गई है। इसके साथ 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से दी जा रही है। सीएम गहलोत ने ये भी साफ़ कर दिया की अभी परिवार के सदस्य को नौकरी दी नहीं गई लेकिन सरकार इस दिशा में काम कर रही है। पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है जिसके बाद ये घोषणा संभव है।