Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार एक बच्चे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार एक बच्चे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत

भीलवड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर भीलवाड़ा जिले से सामने आ रहीं है। भीलवाड़ा जिले के एक कारोबारी का परिवार सड़क हादसे में खत्म हो गया है। अजमेर के विजयनगर के पास आज भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार में पति-पत्नी, बेटा और ड्राइवर सवार थे। ये सभी जयपुर से भीलवाड़ा लौट रहे थे। हादसे के बाद जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और सड़क से वाहनों को हटाकर ट्रैफिक चालू कराया। परिवार के साथ यार्न कारोबारी हिमाचल घूमने गया था और रास्ते में यह हादसा घटित हो गया। 

बीकानेर के नोखा में दर्दनाक हादसा, बजरी की खान के धसने से मकान के मलबे में दबे 8 साल के मासूम बच्चे की मौत

01

विजयनगर थाने के एएसआई शिवचरण सिंह ने बताया कि आजाद नगर भीलवाड़ा निवासी अंकित अग्रवाल, पत्नी राखी अग्रवाल, पुत्र प्रथम अग्रवाल और ड्राइवर कय्यूम के साथ जयपुर से आ रहे थे। शहर के निकट चारभुजा होटल के पास सियाज कार सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई। इस टक्कर में कार की छत अलग हो गई। इसमें पति,पत्नी व चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। अंकित का धागे का कारोबार था। अंकित के एक बेटा ही था। इस दर्दनाक हादसे में उनका पूरा परिवार ही उजड़ गया। 

राजस्थान विश्वविद्यालय से NSUI ने की प्रत्याशी की घोषणा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

एएसआई शिवचरणसिंह ने बताया कि ट्रक रोड से बिल्कुल नीचे खड़ा था, लेकिन कार पीछे से आकर ट्रक मे घुस गई। ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई होगी। कार बेकाबू होकर जा घुसी। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों की बॉडी भी फंस गई। राहगीरों, लोगों व पुलिस ने कार की बॉडी को तोड़कर मृतकों के शव निकाले।पुलिस ने शवों को विजयनगर के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन के आने पर पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द किए गए। हादसे के बाद तीनों के शव कार में फंस गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। इस दौरान काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है।