Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जालोर में पंजाब के 16 फोटोग्राफरों के साथ की गई लूट, नशीला पदार्थ खिलाकर 25 लाख रुपए के कैमरे किए गायब

 
Rajasthan Breaking News: जालोर में पंजाब के 16 फोटोग्राफरों के साथ की गई लूट, नशीला पदार्थ खिलाकर 25 लाख रुपए के कैमरे किए गायब

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जालोर जिले से सामने आ रहीं है। जालोर में पंजाब के जलालाबाद से फोटोग्राफरों की टीम को सांचौर बुलाकर खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर करीबन 25 लाख रुपए के कैमरे लेकर एक युवक के फरार होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित युवकों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उदयपुर में मिनी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, हादसे में पिता और पुत्री की हुई दर्दनाक मौत

01

पीड़ित फोटोग्राफर अविनाश चंदर ने बताया कि आरती फोटोग्राफी स्टूडियों के नाम से उनकी जलालाबाद में दुकान हैं। ऑनलाइन नंबर निकाल कर राज फिल्म स्टूडियो भीनमाल के नाम से फोन आया। शादी में फोटोग्राफी करने का ऑर्डर दिया और 10 हजार रुपए एडवांस में दिए। जिसके बाद 16 लोगों की टीम जलालाबाद से 25 मई को रवाना हो गई और 26 मई की दोपहर को सांचौर पहुंच गई है।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया सरिस्का का निरीक्षण, आज पांडुपोल हनुमान मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

02

जिसके बाद स्टूडियो का एक आदमी उनको लेने के लिए आया। सभी फोटोग्राफरों की टीम को सांचौर के रावणा राजपूत समाज धर्मशाला में रुकवाकर 27 मई को साइट पर चलने की बात कही। उसके बाद वह युवक खाना लेने के लिए बाहर चला गया। युवक द्वारा लाया गया खाना खाने के बाद पूरी टीम सो गई है।

03

27 मई की सुबह देखा तो एक कमरे में रखे 25 लाख रुपए के 16 कैमरे गायब थे। वहीं मौके से वो युवक भी गायब था। जिसके बाद पीड़ित युवकों ने उससे संपर्क किया तो फोन बंद आ रहा था। पीड़ित युवकों ने सांचौर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।