Aapka Rajasthan

Jalore में प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर किया सुसाइड, शादी के लिए परिजन नहीं माने तो दी जान

 
 Jalore में प्रेमी युगल ने मालगाड़ी के आगे कूदकर किया सुसाइड, शादी के लिए परिजन नहीं माने तो दी जान

जालोर न्यूज़ डेस्क,जालोर से 15 किलोमीटर दूर बिशनगढ़ में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह करीब पांच बजे जालोर से जोधपुर जा रहे बिशनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दंपती ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जालौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक युवक व युवती एक ही गांव के रहने वाले थे और रविवार की देर रात बिना बताए घर से निकले थे.

Rajasthan mansoon 2022: राज्य में देरी से आए मानसून का आगाज जोरदार, बीसलपुर-जवाई बांध में बढ़ी पानी की आवक

कोतवाली थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राजपुरोहित ने बताया कि सुबह ट्रेन के आगे कूदकर युवक व युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली. इस पर एसआई विशाल कुमार, आरक्षक अमद खान व आरक्षक ओमप्रकाश विश्नोई मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जालौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतकों की पहचान गांव पहाड़पुरा निवासी जीता राम (25) पुत्र तेजा राम और चिरमी (20) पुत्री दीपा राम के रूप में हुई है.

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को सीएम गहलोत की सौगात, 5 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृत

उन्होंने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक ही समाज के हैं. दोनों के घरवालों ने पहले ही रीति-रिवाजों से दोनों का रिश्ता तय कर लिया था. इस वजह से घरवाले पहले से तय जगह पर शादी करना चाहते थे और शादी के लिए तैयार नहीं थे। रविवार देर रात दोनों बिना बताए घर से निकले और सुबह बिशनगढ़ के पास 51/2 पिलर के पास मालगाड़ी के आगे कूद गए. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।