Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राज्य में देरी से आए मानसून का आगाज जोरदार, बीसलपुर-जवाई बांध में बढ़ी पानी की आवक

 
Rajasthan mansoon 2022: राज्य में देरी से आए मानसून का आगाज जोरदार, बीसलपुर-जवाई बांध में बढ़ी पानी की आवक

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में इस बार भले ही मानसून 8 दिन की देरी से आया हो, लेकिन पहली ही बारिश ने पूरे प्रदेश में जोरदार आगाज किया है। अजमेर, सिरोही, उदयपुर समेत कई जिलों में 4 इंच से ज्यादा बरसात हुई। वहीं, इस बार अजमेर में 134 मिमी बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अच्छी बारिश के कारण इस बार समय से पहले बांधों में भी पानी आ आया। बीसलपुर, जवाई बांध में पानी की आवक बढ़ी है। जिससे लोगों की उम्मीद बढ़ी है कि इस बार मानसून में बांध भर जाएंगे तो आने वाले दिनों में पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे उदयपुर, मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात

02

राजस्थान में इस बार मानसून ने 3 दिन में ही पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। मौसम विभाग की मानें तो 5 जुलाई से राजस्थान में बारिश का एक दौर फिर से शुरू होगा, जो अगले 3 से 4 दिनों तक चलने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण-पूर्वी राजस्थान कोटा, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल में आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से बारिश शुरू होगी। इसमें पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में रिकॉर्ड बारिश होने की संभावना है।

जयपुर में सात दिन पहले द्रव्यवती नदी में कूदकर महिला एईएन के सुसाइड मामले में नया मोड़

01

अच्छी बारिश से राजस्थान के दो प्रमुख बांध, जिसके पानी पर राज्य की 4 जिलों की एक करोड़ से ज्यादा आबादी निर्भर है, उनमें भी पानी की आवक बढ़ी है। बीसलपुर बांध में मानसून की एंट्री के बाद से लगातार थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा है। इसी तरह पाली के जवाई बांध में भी 1 जुलाई को हुई तेज बारिश के बाद 1.19 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी स्टोर हुआ है। इसके अलावा चंबल नदी में पानी आने से जवाहर सागर, कोटा बैराज बांध में का भी जलस्तर बढ़ा है।