Aapka Rajasthan

Jalore नगर परिषद टीम व पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ की करवाई, नीलामी से खरीदी थी जमीन

 
 Jalore नगर परिषद टीम व पुलिस ने अतिक्रमण  के खिलाफ की करवाई, नीलामी से खरीदी थी जमीन

जालोर न्यूज़ डेस्क,जालोर शहर से गुजरने वाले भीनमाल बाइपास के पास स्थित एक जमीन पर दो साल पहले भू-माफियाओं द्वारा किया गया कब्जा सोमवार की रात प्रशासन ने हटा दिया. जालोर निवासी विनय व्यास की बाइपास रोड पर जमीन थी।

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में हुई मावट, धुंध और कोहरे से राहगिरो की बढ़ी परेशानी

कुछ भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा कर हड़पने का प्रयास किया। पीड़ित ने जिलाधिकारी से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम, नगर परिषद व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लॉट को अतिक्रमण मुक्त कराया.

Republic Day 2023: जयपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारिया तेज, चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति गीतों की रहेंगी गूंज

प्लॉट गगरियाल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट इंडिया लिमिटेड का था। इस कंपनी को 1999 में कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिवालिया घोषित कर दिया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जमीन की नीलामी की थी। 2015 के दौरान इस प्लॉट को जालौर निवासी विनय व्यास ने नीलामी में खरीदा था। कुछ समय बाद भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया था।