Aapka Rajasthan

Jaisalmer में आयोजित बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों पर हुई चर्चा

 
Jaisalmer में आयोजित बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों पर हुई चर्चा

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क , जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने महिला अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि वे जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें और आगामी त्रैमासिक माह अक्टूबर से दिसंबर तक की कार्ययोजनानुसार कार्यक्रमों का आयोजन कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाएं। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स समिति के साथ ही जिला महिला समाधान समिति एवं उड़ान योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर तालेपा, मुय कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी लाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के साथ ही गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सुचारु रूप से कराने, पीसीटीएस सॉटवेयर में ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर समयबद्ध रूप से डेटा प्रविष्टि करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पीड़ित महिलाओं को मिले सहायता

उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर आने वाली पीड़ित महिलाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उन्हें पूरी कानूनी सुरक्षा प्रदान करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही इन केन्द्रों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर पीड़ित महिलाओं को राहत दिलाने पर जोर दिया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोककुमार गोयल ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।उन्होंने इस अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और जिले में औपचारिक शिक्षा से वंचित एवं ड्रॉप आउट महिलाओं व बालिकाओं को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से नि:शुल्क माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा में पुन: नामांकन के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने माह अक्टूबर में अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस की साप्ताहिक गतिविधियों का भविष्य के लिए बालिकाओं का दृष्टिकोण के तहत आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।

News Hub