Bhajanlal Sarkar ने 7 संभागों का किया पुनर्गठन किया, यहाँ देखें लिस्ट
Dec 30, 2024, 14:05 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए नए जिले और संभागों के बाद फिर से राजस्थान का राजनीतिक भूगोल बदल दिया है। इसी कड़ी में आज सरकार ने 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान के 41 जिले और सात संभाग होंगे। साथ ही सरकार ने जिलों का स्वरूप भी तय किया है। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जयपुर एवं बीकानेर संभाग में से नवीन संभाग सीकर, जोधपुर में से नवीन संभाग पाली एवं उदयपुर में से नवीन संभाग बांसवाड़ा का सृजन किया गया था। लेकिन अब अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को बांसवाडा, सीकर एवं पाली को निरस्त कर इनमें सम्मिलित जिलों को यथावत मूल सम्भागों में सम्मिलित कर दिया है।
यहां देखें किस संभाग में कौनसे जिले-