Aapka Rajasthan

lumpy skin disease: राज्य में गायों में बढ़ती लंपी स्किन डिजीज, मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पोकरण का दौर कर गौशालाओं का लिया जायजा

 
lumpy skin disease: राज्य में गायों में बढ़ती लंपी स्किन डिजीज, मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पोकरण का दौर कर गौशालाओं का लिया जायजा

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्य में लंपी बीमारी का कहर लगात्तार बढ़ता जा रहा है। राज्य में 10 हजार से अधिक गायों की मौत लंपी वायरस के संक्रमण से हो चुकी है और लाखों गायें इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुकी है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका है और इस बीमारी से निपटने के कारगर उपायों की कोशिश में जुट चुका है। हालांकि, अभी तक इस बीमारी की कोई दवा उपलब्ध नहीं हो सकी है। सीएम गहलोत प्रभारी जिला मंत्रियो को अपने जिलों में दौरा कर प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए है। जिसके चलते मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जैसलमेर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया है। 

जयपुर और कोटा में कारोबारी के घर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई पूरी, विभाग ने किया 150 करोड़ की काली कमाई का खुलासा

01

राजस्थान सरकार के गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के पोकरण पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प वर्षा व साफा पहनाकर स्वागत किया। मंत्री भाया का पोकरण पहुंचने पर चेन पब्लिक गौशाला के अध्यक्ष व पार्षद नारायण रंगा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया एवं गौशाला में विस्तार के लिए राज्य सरकार से मदद की मांग की है। पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री चेन पब्लिक गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वर्तमान में चल रही लंपी स्किन रोग से ग्रसित गो वंश को बीमारी से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह तंवर से बातचीत की है। 

छात्र नेताओं के बाद मांगों को लेकर महारानी काॅलेज की छात्राएं चढ़ी टंकी पर, 48 घंटों के बाद मांगे मानने पर छात्र नेता टंकी से उतरे

02

इस दौरान पोकरण एसडीएम राजेश विश्नोई, डीएसपी अमरजीत चावला, पोकरण थाना अधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई सहित कई लोग उपस्थित रहे है।  निरीक्षण के दौरान गौशाला के अध्यक्ष रंगा ने गौशाला में अनुदान की बकाया राशि तत्काल दिलाने की मांग की। जिस पर भाया ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर सभी गौशालाओं में बकाया अनुदान राशि का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए है। जैसलमेर में  लंपी स्किन डिजीज का खतरा लगातार बढ़ रहा है। यहाँ पर लंपी स्किन डिजीज से हजारो गायो की मौत हो चुकी है।