Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: छात्र नेताओं के बाद मांगों को लेकर महारानी काॅलेज की छात्राएं चढ़ी टंकी पर, 48 घंटों के बाद मांगे मानने पर छात्र नेता टंकी से उतरे

 
Rajasthan Breaking News: छात्र नेताओं के बाद मांगों को लेकर महारानी काॅलेज की छात्राएं चढ़ी टंकी पर, प्रशासन के आश्वासन के बाद नीचे उतरी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर में टंकी पर चढ़े छात्र नेताओं को पुलिस अभी उतार नहीं पाई है कि सोमवार को महारानी कॉलेज की 3 छात्राएं भी टंकी पर चढ़ गईं। छात्र नेता छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।हालांकि सरकार पहले ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने से इनकार कर चुकी है। दूसरी ओर, छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के सामने 5 मांगें रखी हैं। इनमें छात्रा शिक्षा निशुल्क किया जाए, यूजी पीजी में 100 फीसदी प्रवेश हो, कॉलेज में निशुल्क ई मित्र व्यवस्था रहे, ओपन जिम खोला जाए और बंद पड़े बैंक को चालू करने जैसी मांगें शामिल हैं।

सीकर में खाटूश्याम हादसे पर प्रशासन का बड़ा फैसला, मंदिर के बाहर स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं होने पर थानाधिकारी किया निलंबित

01

बता दे कि तीन छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध जता रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मांगों को नहीं माना गया तो वह गलत कदम भी उठा सकते हैं। तीनों छात्राएं गोखले हॉस्टल के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ी थीं। इनमें कोमल मोहनपुरिया, गुंजन शर्मा, कोमल वर्मा शामिल थीं। छात्राओं ने चेतावनी दी थी कि मांगों को नहीं मांगा तो वह आंदोलन को और उग्र रूप दे सकती हैं। छात्राओं ने बताया कि उनकी मुख्य मांग छात्रा शिक्षा निशुल्क करने की है। महारानी कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल चंद्र सेन के आश्वासन के बाद शाम करीब सात बजे तीनों छात्राएं टंकी से उतर गईं। पुलिस ने इन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार भी किया था। बाद में रिहा कर दिया गया।

जयपुर और कोटा में कारोबारी के घर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई पूरी, विभाग ने किया 150 करोड़ की काली कमाई का खुलासा

01


छात्र नेता नरेंद्र यादव, मनु दाधीच और राहुल मीणा शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़े थे। टंकी पर चढ़े छात्र नेता मनु दाधीच और नरेन्द्र यादव ने बताया कि वह तीन फीट चौड़ी जगह पर बैठे हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें केवल आश्वासन दिया जा रहा है। पिछले दो दिन से लिक्विड लेकर वह आंदोलन कर रहे हैं। अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वह गलत कदम भी उठा सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार, राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। नरेंद्र यादव ने कहा कि जब तक सरकार 100 प्रतिशत  एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर लेती, छात्रसंघ चुनाव नहीं होने चाहिए। ऐसा करने से लोकतंत्र के महापर्व में छात्र शामिल नहीं हो सकेंगे। अगर सरकार ने फिर भी ऐसा किया तो हम आत्मदाह कर लेंगे। मामले के करीब 48 घंटे के बाद एबीवीपी के तीनों कार्यकर्ता पानी की टंकी से नीचे उतर आए, छात्र संघ चुनाव में सभी छात्रों को वोट देने की उनकी मांगों को मान लिया गया है।