Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर और कोटा में कारोबारी के घर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई पूरी, विभाग ने किया 150 करोड़ की काली कमाई का खुलासा

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर और कोटा में कारोबारी के घर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई पूरी, विभाग ने किया 150 करोड़ की काली कमाई का खुलासा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आयकर विभाग की जयपुर और कोटा में पिछले दिनों शुरू हुई छापामार कार्रवाई अब पूरी हो गई है। जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, ज्वेलरी, होटल-हॉस्पिटैलिटी और हॉर्टिकल्चर कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में अब तक 150 करोड़ की काली कमाई का खुलासा किया गया है।  कारोबारियों ने 70 करोड़ की अघोषित इनकम स्वीकार की है और टैक्स चुकाने की सहमति भी दी है।

करौली में सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया

01

इनकम टैक्स विभाग के छापों में मिलीं अकाउंट बुक्स से हिसाब मैच नहीं होने पर बरामद 6 करोड़ कैश में से 4 करोड़ रुपए और 7 करोड़ रुपए कीमत की ज्वेलरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त कर ली है। सभी 24 लॉकर्स की तलाशी भी ले ली गई है। 3 अगस्त को शुरू हुई छापेमारी 7 अगस्त तक चली, जो अब पूरी हो गई है। छापेमारी के पहले दिन 40 करोड़ की इनकम टैक्स चोरी पकड़ी गई। आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते तीसरे दिन 70 करोड़, चौथे दिन 100 करोड़ और अब 5 दिन में 150 करोड़ को पार कर गया। जानकारी के मुताबिक, आलोक कोटावाला, प्रमोद कोटावाला, आशीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, कमलेश जैन, भीमाराम पन्नालाल, चंद्रकांत ठक्कर, अक्षत ठक्कर और इनके करीबियों के कुल 37 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई अब खत्म हो गई है। अब डॉक्युमेंट्स, अकाउंट बुक्स, लेजर बुक्स और गैजेट्स का एनालिसिस किया जा रहा है। 

खाटूश्याम हादसे पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा

01

आयकर विभाग के अफसरों को काफी डॉक्युमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, हार्ड ड्राइव, मोबाइल, क्लाउड डाटा, डेस्कटॉप, लैपटॉप भी मिले हैं। टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद से उनका अब एनालिसिस कराया जा रहा है। फ्लैट्स सेल पर होने वाले ऑन मनी लेनदेन संबंधी कागजात, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, बड़े पैमाने पर इनवेस्टमेंट और जमीनों की खरीद-फरोख्त के कागजात भी हाथ लगे हैं। कई जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी रखवाकर कर्मचारियों के नाम पर उनकी खरीद हुई है। ऐसे तमाम हथकंडों की भी लीगल राय लेकर पड़ताल की जा रही है। बता दे कि रियल एस्टेट से जुड़ा हुआ आशीष ग्रुप इसमें बड़ा नाम है। 200 से ज्यादा इमकम टैक्स और पुलिस कर्मचारी-अधिकारी रेड में शामिल रहे हैं। इनका अब जोधपुर और जयपुर ऑफिस लौटना शुरू हो गया है।