Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जैसलमेर में नहर बंदी से गहराया जल संकट, प्यासे लोगों के बीच 4 दिन में एक बार हो रहीं पानी की आपूर्ति

 
Rajasthan Breaking News: जैसलमेर में नहर बंदी से गहराया जल संकट, प्यासे लोगों के बीच 4 दिन में एक बार हो रहीं पानी की आपूर्ति

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ अब पेयजल की समस्या भी बढ़ती जा रहीं है। वहीं, जैसलमेर मे पेयजल व्यवस्था की मुख्य स्रोत इंदिरा गांधी नहर की 21 मार्च से नहर बंदी शुरू होने से वहां के लोगों के लिए पानी की समस्या अधिक बढ़ती जा रहीं है। नहर की मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते 21 मार्च से 60 दिन तक नहर बंदी की गई है। ऐसे में जैसलमेर में 4 दिन में पानी आपूर्ति हो रही है। 

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, राज्य कई जिलों में तापमान पहुंचा 44 डिग्री और चलने लगी लू

01

जैसलमेर में भीषण गर्मी का मौसम और उस पर नहरबंदी से शहर में पेयजल संकट की स्थिति होने लगी है। पेयजल की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है। कई जगहों पर हालात यह है कि 4 दिनों से पीने के पानी कि सप्लाई हो रही है। नहरबंदी के चलते विभाग के सामने पानी आपूर्ति करना चुनौती हो गया है। इसको लेकर नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने आमजन से अपील की है की जल की उपयोगिता को समझे व व्यर्थ पानी न बहाए।  आयुक्त शर्मा ने बताया की नहर बंदी के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। नहरबंदी की समस्या से बचने के लिए हमने प्लान बनाया है हमारे स्टोरेज पानी के अलावा हमने आठ से दस बोरवेल से भी पानी की सप्लाई की जा रही है। 

कोटपूतली में ACB की कार्रवाई, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता और दो दलालों को किया ट्रैप

02

शहर में टैंकर द्वारा भी पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होने कहा कि ये घड़ी जल संकट की घड़ी है नहर का क्लोजर है। आयुक्त शर्मा ने आमजन से अपील है कि जो भी पानी स्टोरेज है और उपलब्ध है उस पानी का दुरुपयोग ना करें और व्यर्थ में उसको नहीं बहाना है। जल ही जीवन है और उस को ध्यान में रखते हुए पानी को संचित करें। उन्होने कहा कि नहरबंदी का आधा समय निकल चुका है,और कुछ वक्त और है और यह वक्त भी निकल जाएगा। हमारे पास उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से हम पानी की आपूर्ति कर रहे हैं।

03

जैसलमेर में बढ़ती समस्या के चलते आज जिला मुख्यालय पर लोगों ने मटके रख कर प्रदर्शन किया है और पर्याप्त पानी की मांग है। लोगों का कहना है उनके बच्चो और मवेशियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहीं है। इससे उनके सामने प्यासे मरने की नौबत आ गई है। वहीं, पानी की सप्लाई रोकने से किसानों की फसले भी इस तेज धूप में बिना पानी के सूखने के कगार पर पहुंच गई है।