Rajasthan Breaking News: कोटपूतली में ACB की कार्रवाई, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता और दो दलालों को किया ट्रैप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र से सामने आ रहीं है। जहां पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। कोटपूतली में हुई एसीबी की कार्रवाई के बाद सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। बीती रात एसीबी ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ दो दलालों को 20 हजार रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
कोविड सहायको ने खून से लिखा सीएम गहलोत को पत्र, धूप में छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठी कई महिलाएं
Jaipur- ACB की जयपुर जिले में कार्रवाई
— DAINIK NATIONAL NEWS DIGITAL MEDIA (@NATIONALNEWSDM) April 27, 2022
एक कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र बाकोलिया और दो दलालों अजय और रघुवीर मीणा को किया ट्रेप, 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते किया ट्रेप,जयपुर जिले में सरुण्ड तहसील में नारेहेड़ा में की ट्रेप की कार्रवाई @NATIONALNEWSDM
एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय पर परिवार दिया था कि कृषि कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग में आवेदन किया गया था, लेकिन पिछले 6 महीने से कनेक्शन ना देकर के बार-बार चक्कर लगवाए जा रहे थे। इसको लेकर कनेक्शन की एवज में बुजुर्ग किसान से कनिष्ठ अभियंता और दो दलालों ने डेढ लाख रुपये की राशि मांगी, जिसमें से 1,01,500 रुपये सरकारी खाते में जमा करवाएं और शेष 43,500 रुपये की रिश्वत मांगी गई। जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एसीबी ने सत्यापन करवाया और परिवादी से 1,25,000 रुपये पहले ले लिए गए थे, जिसके बाद आज शेष राशि 20,000 रुपये देने के दौरान एसीबी ने तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, राज्य कई जिलों में तापमान पहुंचा 44 डिग्री और चलने लगी लू

एसीबी एएसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण और उनकी टीम ने आज पनियाला अतिरिक्त चार्ज नारेहड़ा विद्युत कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र बाकोलिया, रघुवीर मीणा ठेकेदार और अजय कुमार सैनी ठेकेदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर के द्वारा कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र बाकोलिया को दो दलालों के साथ परिवादी से 43500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों आज गिरफ्तार किया। एसीबी टीम तीनों को गिरफ्तार करके कोटपूतली के सरूंड थाने ले करके आई, जहां तीनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है।
