Rajasthan Breaking News: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, राज्य कई जिलों में तापमान पहुंचा 44 डिग्री और चलने लगी लू
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी है और कई जिलों में अब तेज लू के थपेडे भी दिखाई देने लगी है। राजस्थान में अप्रैल माह में ही मई जून जैसी गर्मी पड़ने लग गई है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में पिछले दो तीन दिनों से वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य के टोंक जिले के वनस्थली में कल सबसे अधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि बीकानेर-फलोदी में पारा 45.2 डिग्री रहा है।
बांसवाड़ा जिले में एक कच्चे मकान में लगी आग, जिंदा जले 5 मवेशी और घर में रखा लाखों का सामान स्वाह
🌡️🌡️🌡️Unprecedented heatwave continues: https://t.co/pwmwDJcGV5#delhi #agra #jaipur #bhopal #nagpur #lucknow #heatwave pic.twitter.com/jFkKBTcHfG
— Weather & Radar India (@WeatherRadarIN) April 28, 2022
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया और राजस्थान में गर्मी के इस सत्र में तीसरे ‘लू’ का दौर भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि आगामी एक सप्ताह में तापमान में फिलहाल और हल्की बढोतरी हो सकती है। राज्य में लू का यह दौर आगामी चार पांच दिनों तक जारी रहेगा। स दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग, भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भीषण गर्मी की स्थिति बनने की प्रबल आशंका है। जयपु मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में कहीं-कहीं तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
कोविड सहायको ने खून से लिखा सीएम गहलोत को पत्र, धूप में छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठी कई महिलाएं
#WeatherUpdate | Today, #WestBengal, #Sikkim & #Telangana are in for thunderstorms; lightning forecast over #JammuAndKashmir, #Himachal, #Goa & #TamilNadu.
— The Weather Channel India (@weatherindia) April 28, 2022
Heatwaves are possible over #Punjab, #Rajasthan, #Bihar, #Chhattisgarh & #Gujarat.
Full forecast: https://t.co/HUnOKr78HM pic.twitter.com/OdbegfqoNC
उन्होंने बताया कि आगामी 29-30 अप्रैल को राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी देखने को मिलेगा, इस दौरान दोपहर के बाद जोधपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अधंड चलने की संभावना है और इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में लू का प्रकोप जारी रहेगा जबकि राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के बाडमेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि श्रीगंगानगर में 44.7 डिग्री, पिलानी में 44.2 डिग्री, चूरू में 44 डिग्री, कोटा-जोधपुर 43.6-43-6 डिग्री, अजमेर-भीलवाड़ा-जैसलमेर में 43-43 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों में 42.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.6 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
