Rajasthan Breaking News: जैसलमेर जिले की फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित पिनाका मिसाइल के अपग्रेड वर्जन का किया सफल परीक्षण
जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जैसलमेर जिले से सामन आई है। जैसलमेर जिले की फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित पिनाका मिसाइल के अपग्रेड वर्जन का सफल परीक्षण किया गया है। भारतीय सेना और डीआरडीओ के अधिकारीयों की मौजूदगी में पिनाका एमके-I रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। पिनाका मिसाइल अपनी ताकत का बखूबी प्रदर्शन किया है। यह परीक्षण पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज मे पिनाका रॉकेट सिस्टम से पिनाका मिसाइल की फायरिंग दो-तीन दिन तक जारी रहेगी।
जयपुर के कोटपूतली में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल
पिनाका मिसाइल ने 45 किमी तक टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने में सक्षम है। इस पर 100 किलो तक एमूनेशन लोड हो सकता है। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे परीक्षण के दौरान सभी निशाने सटीक लगाए हैं। लगातार हो रहे सफल परीक्षण भारतीय सेना की ताकत में कई गुणा इजाफा करेगा।
राजस्थान के जैसलमेर में पोकरण में पिनाका राकेटmk1 का सफल परीक्षण किया गया 👍#DRDO #pinakamk1rocket #jaisalmer pic.twitter.com/7FBljIrMVh
— Rohtash✨ (@Rohtashmandan25) August 23, 2022
गौरतलब है कि डीआरडीओ ने साल 1980 में पिनाका सिस्टम को विकसित करने की शुरुआत की थी। इसके दस साल बाद पिनाका मार्क-I का परीक्षण भी सफल रहा है। पिनाका सिस्टम की एक बैटरी में छह लॉन्चिंग वाहन होते हैं। पिनाका रॉकेट सिस्टम को एक गाइडेड मिसाइल की तरह तैयार किया गया है। ये नई तकनीक से निर्मित है और नई जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 15 फुट लंबी मिसाइल का वजन लगभग 280 किलो है और ये 100 किलो तक के एमूनेशन को ले जाने में सक्षम है।