Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के कोटपूतली में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के कोटपूतली में भीषण संड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपुर के कोटपूतली इलाके में आज भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

राजस्थान में कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित, मदद के लिए बुलाया गया सेना का हेलिकाॅप्टर

01

पुलिस ने बताया है कि ऑल्टो कार में रोहतक का एक परिवार अजमेर रिश्तेदारी में जा रहा था। जयपुर से पहले कोटपूतली में  चौकी गोवर्धनपुरा गांव की पुलिया पर ऑल्टो कार बेकाबू हो गई। तेज रफ्तार बेकाबू कार दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रॉला से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य थे। जिनमें से 3 की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान  3 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर घायलो का इलाज जारी है।

राजस्थान के सभी जिलों में बढ़ने लगा लंपी वायरस का कहर, राज्य सरकार ने 41 लाख वैक्सीन खरीदने का किया फैसला

01

चौकी इंचार्ज भवानी सिंह ने बताया कि गोवर्धनपुरा पुलिया पर हादसा होने के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। कार रोहतक निवासी दीपक जाट चला रहा था। दीपक अपनी मां नरेश देवी, मौसी संतोष देवी, नाना राम हेयर और नानी रामप्यारी के साथ अपने चाचा से मिलने अजमेर जा रहा था। इस हादसे में  दीपक के नाना, नानी और मौसी की मौत हो गई जबकि दीपक और उसकी मां नरेश देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जारी है।