Floods in Rajasthan: राजस्थान में कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित, मदद के लिए बुलाया गया सेना का हेलिकाॅप्टर
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में पिछले 24 घंटों से हो रहीं बारिश ने प्रदेश के हालात बिगाड़ के रख दिए है। राजस्थान के कई जिलों में नदिया खतरे के निशान से उपर पहुंच चुकी है और इससे कई जिलो में बाढ़ के हालात बन गए है। लगातार बारिश और नदियों में जलस्तर बढ़ने से राजस्थान के कोटा संभाग में हालात बिगड़ गए हैं। कई जगह जलभराव के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। संभाग के चार जिलों-कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में स्कूल बंद हैं, जबकि बारां जिले में बचाव अभियान में मदद के लिए भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुलाया गया है। राज्य के इन हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले दो दिनों से जारी भारी से अति भारी बारिश के ताजा दौर से राज्य का कोटा संभाग सबसे अधिक प्रभावित है।
#India 🇮🇳🌧#Kota registró 224 mm de #lluvia en las últimas 24 horas, la precipitación más alta en un día durante el mes de agosto.
— 𝑪𝒆𝒏𝒕𝒊𝒏𝒆𝒍𝒂35 (@QuakeChaser35) August 23, 2022
(Anterior = 193,1 mm Ago 7, 2016)#Bhopal 190,5 mm#Guna 174.9mm#Sagar 173.8mm#elevado 162.0mm#Jabalpur 160,0 mmpic.twitter.com/5M9pYtWCKH
कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी जिले के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश, बांधों से पानी छोड़े जाने और नदियों में पानी की आवक के कारण जलस्तर बढ़ गया है। इससे कोटा और झालावाड़ जिले तथा बूंदी और बारां में कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। बारां जिले में पार्वती और परवन नदी में जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई गांव जलमग्न हो गए है। आवासीय कॉलोनियों और गांवों में पानी घुस गया। बारां के जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि खुरई इलाके में कई लोग फंसे हुए हैं। वे पानी से घिरे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए जयपुर में आपदा प्रबंधन और राहत विभाग को हेलीकॉप्टर से मदद की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जिले के अन्य स्थानों से लोगों को निकाला जा रहा है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
#Jhalawar @anees_tv @DmJhalawar @raj_indianews राडी के बालाजी रोड हुआ जल मग्न पानी घर मे घुसा रहवासी पूरी तरह हुए लाचार सुबह से खाने पानी को तरस गया। pic.twitter.com/mozPos8Bvq pic.twitter.com/KyQTANOilj
— SHUBHAM MEHRA (@shubhammehra622) August 23, 2022
झालावाड़ में जिलाधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने कहा कि पांच स्थानों पर बचाव अभियान जारी है, जिसमें निचले इलाकों से 100 से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग पूरा जिला जलमग्न है। पुलिस ने बताया कि झालावाड़ के डग कस्बे में छप्पर गिरने से एक दंपति और उनके तीन बच्चे घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव आशुतोष ए. टी. पेडनेकर ने बताया कि बारां में बचाव अभियान के लिए वायुसेना की ओर से हेलीकॉप्टर मुहैया कराया जा रहा है।
#Rajasthan के #Baran में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी। #HeavyRain #FloodSituation @DcDmBaran pic.twitter.com/GN1o0VwcV7
— premanshu chaturvedi (Zee Media) (@ZeePremanshu) August 23, 2022
कोटा बैराज से आज सुबह साढ़े नौ बजे तक 3.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जबकि दो लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा जा रहा है। इसी तरह आज झालावाड़ में कालीसिंध बांध से 5.85 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जलभराव के कारण संभाग के कई गांव, जिला मुख्यालय से कटे हुए हैं। नदियों के जलग्रहण क्षेत्र के पास के कुछ गांव टापू में बदल गए हैं। बूंदी शहर में में नगर परिषद ने हालात को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को होने वाले काजली तीज के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।