Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: स्वदेशी अपग्रेड पिनाक मिसाइल का पोकरण में किया सफल परीक्षण, डीआरडीओ ने दागे 24 रॉकेट

 
Rajasthan Breaking News: स्वदेशी अपग्रेड पिनाक मिसाइल का पोकरण में किया सफल परीक्षण, डीबारडीओ ने दागे 24 रॉकेट

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में जैसलमेर के पोकरण जिले से सामने आ रहीं है। पोकरण में आज स्वदेशी अपग्रेड पिनाक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया है। जिसके चलते देश में रॉकेट सिस्टम प्रणाली में नई उपलब्धि हासिल की है। बताया जा रहा है कि देश में आज पिनाका एमके-आई इंहैंस्ड रॉकेट सिस्टम-ईपीआरएस और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन रॉकेट सिस्टम का पोखरण रेंज में सफल परीक्षण किया गया है।

राजस्थान में दिखाई देने लगी धर्म की राजनीति, कांग्रेस और बीजेपी में आरोप व प्रत्यारोप का दौर शुरू

01

देश के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के मुताबिक, पिछले पखवाड़े में विभिन्न रेंज और युद्धक क्षमताओं के साथ कुल 24 ईपीआरएस रॉकेटों का टेस्ट किया गया है। भारत में यह परीक्षण ऐसे दिन किया गया, जब पाकिस्तान ने भी सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का परीक्षण आज ही किया है। पिनाका एमके-आई एक अपग्रेटेड रॉकेट प्रणाली है, जिसका पहले भी कई बार सफल परीक्षण किया जा चुका है। डीआरडीओ की टेक्नोलॉजी के आधार पर इन रॉकेट प्रणालियों को विकसित किया गया है। पिनाका एमके-आई रॉकेट प्रणाली की मारक क्षमता लगभग 45 किमी है। वहीं, पिनाका-2 रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता 60 किमी है। इस रॉकेट प्रणाली को डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं आयुध उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला और अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है।

सीएम गहलोत बीकानेर दौर पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, सादूल क्लब मैदान में किया गया स्वागत

02

पिनाका से नजदीक दुश्मन टारगेट को ध्वस्त किया जा सकता है। इससे छोटी रेंज की इन्फैंट्री, आर्टिलरी और हथियार युक्त वाहनों को निशाना बनाया जाता है। डीआरडीओ ने 1980 के दशक में पिनाका रॉकेट सिस्टम को विकसित करना शुरू किया था। इसके बाद 1990 के आखिर में पिनाक मार्क-वन के सफल परीक्षण ने भारतीय सेना को बड़ी मजबूती प्रदान की है। पिनाक सिस्टम की एक बैटरी में छह लान्चिंग वाहन होते हैं। पिनाका-2 को एक गाइडेड मिसाइल की तरह तैयार किया गया है।