Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत बीकानेर दौर पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, सादूल क्लब मैदान में किया गया स्वागत

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत बीकाने दौर पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, सादूल क्लब मैदान में किया गया स्वागत

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत बीकानेर के दौर पर पहुंचे है। जयपुर से हैलीकॉप्टर से बीकानेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत का सादूल क्लब मैदान में स्वागत किया गया है। यहां रविन्द्र रंगमंच में रखे गए एनएसयूआई स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद वे रात्रि विश्राम कर रविवार को भी बीकानेर में ही रहेंगे और बीकानेर में प्रशासनिक कार्यो का जायजा लेंगे। इस वक्त सीएम अशोक गहलोत 52वें एनएसयूआई के समारोह में शामिल हुए है और इस समारोह को संबोधित किया है। इस समारोह के दौरान सीएम अशोक गहलोत के जिंदाबाद के नारें गुजंते दिखाई दिए है।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के हिंदू विरोधी बयान पर छिड़ी जंग, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कसा तंज

01

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुंदर बैरड़ ने बताया कि एनएसयूआई के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी सहित कई मंत्री शामिल हुए है। रवीन्द्र रंगमंच में कार्यक्रम स्थल पर 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जो सीएम अशोक गहलोत के संबोधन के संबोधन को सुन रहें है। उन्होने एनएसयूआई को कांग्रेस पार्टी का स्तंभ बताया है और इसी के दम पर कांग्रेस पार्टी मजबूत बनी है। सीएम गहलोत ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होने बताया हेकि बीजेपी धर्म की राजनीति कर प्रदेश में दंगे भड़का रहीं है।

राजस्थान में दिखाई देने लगी धर्म की राजनीति, कांग्रेस और बीजेपी में आरोप व प्रत्यारोप का दौर शुरू

02

बीकानेर के एनएसयूआई के इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर ङ्क्षसह भाटी, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल भी मौजूद रहें है। सीएम अशोक गहलोत आज रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे और कल 10 अप्रेल को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद एसपी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर सुबह करीब 11.15 बजे श्रीबालाजी सेवा धाम नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।