Rajasthan Breaking News: जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर की लोकल फंड ऑडिट की टीम के तीन सदस्यों को अवैध नकदी के साथ पकड़ा
जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जैसलमेर जिले से सामने आई है। जैसलमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जैसलमेर एसीबी की टीम ने जोधपुर की लोकल फंड ऑडिट की टीम के तीन सदस्यों को 7 लाख 74 हजार 500 रुपए के साथ ऑल्टो कार में पकड़ा है। तीनों ही रकम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए है। एसीबी ने रकम को जब्त करके तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता
बताया जा रहा है कि तीनों ही मोहनगढ़ पंचायत समिति में पिछले एक महीने से लोकल फंड के खर्चो की जांच कर रहे थे। ग्राम पंचायतों में हुए वित्तीय वर्ष के खर्चों की ऑडिट जोधपुर की लोकल फंड ऑडिट टीम कर रही थी। जैसलमेर एसीबी की टीम ने डीवाईएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि एसीबी जैसलमेर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोधपुर से आई ऑडिट टीम के तीन लोग ऑल्टो कार से जोधपुर जा रहे हैं और उनके पास बड़ी रकम है। जैसलमेर एसीबी की टीम ने डीवाईएसपी अनिल शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जैसलमेर-जोधपुर रोड पर चांधन गांव के पास नाकाबंदी कर कार को रुकवाया। कार में सवार गंगा राम, कैलाश बामनिया व महेंद्र जाट के पास से कार से करीब 7 लाख 74 हजार 500 रुपए की रकम मिली और तीनों ही रकम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए है।
टोंक की बनास नदी में मिला युवक का तैरता शव, 14 जनवरी से घर से हुआ था लापता
डीवाईएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि एसीबी की टीम ने चांधन पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी कर मोहनगढ़ से जोधपुर जाती ऑल्टो कार को रुकवाया। टीम ने कार की तलाशी ली तो एक बैग में 7 लाख 74 हजार और 500 रुपए की रकम जब्त की। इस रकम के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाएं है। जिस पर एसीबी की टीम ने कार को खंगाला लेकिन और कुछ भी बरामद नहीं हुआ। एसीबी ने पैसों को जब्त कार्रवाई करके उनको छोड़ दिया। अब पैसों को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और अग्रीम कार्रवाई की जायेंगी।