Aapka Rajasthan

up election 2022 result live:चुनाव आयोग की ओर से 403 में से 399 विधानसभा सीटों के रुझान जारी, यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली जीत

 
up election 2022 result live:चुनाव आयोग की ओर से 403 में से 399 विधानसभा सीटों के रुझान जारी, यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली जीत

जयपुर न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले चुनाव आयोग की ओर से 403 में से 399 विधानसभा सीटों के रुझान जारी किए गए हैं। इन रुझानों में भाजपा को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी ने 270 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि सपा 136 सीटों पर आगे चल रही है। अगर रुझानों के अनुरूप ही इलेक्‍शन रिजल्‍ट रहे तो उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने की प्रबल संभावना है। कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के असीम अरुण को 6 हजार 163 वोट से जीत मिली है। असीम अरुण को 1 लाख 20 हजार 219 वोट मिले हैं। जबकि सपा के अनिल दोहरे 1 लाख 14 हजार 56 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं। असीम अरुण यूपी में अफसर रहे हैं।

01

यूपी चुनाव में बीजेपी को मिला बहुमत, राजस्थान के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा 2022 के लिए मतगणना सुबह 8 शुरू की गई। सबसे पहले पोस्‍टल बैलट की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती शुरू की गई। शुरुआती रुझानों से बीजेपी खेमे में उत्‍साह देखा जा रहा है। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्‍यालय पर समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ के पोस्‍टर लगा दिए। अब तक के रुझानों में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं, अखिलेश यादव भी करहल सीट से लीड कर रहे हैं, जबकि भाजपा से बागी होकर सपा का दामन थामने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पिछड़ गए हैं।

02

शांति धारीवाल के बयान पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों में हुई धक्का मुक्की में नीचे गिरे धारीवाल

कासगंज की पटियाली विधानसभा में भाजपा ने सपा को पीछे छोड़ दिया है। 26वें में राउंड में भाजपा विधायक ममतेश शाक्‍य 4538 वोटों से आगे चल रहे हैं। वह पिछले कई राउंड में पीछे चल रहे थे। वह लगातार दूसरी बार इस सीट से मैदान में हैं। यही नहीं, कासगंज और एटा की राजनीति में वह भाजपा के लिए बड़े नेता माने जाते हैं। प्रतापगढ़ की रामपुरखास विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा उर्फ मोना चुनाव जीती हैं। आराधना कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं। प्रतापगढ़ की रामपुरखास विधानसभा पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा उर्फ मोना चुनाव जीती हैं। कासगंज जिले की अमापुर विधानसभा सीट 101 पर भाजपा ने कब्‍जा कर लिया है। भाजपा प्रत्याशी हरिओम वर्मा ने यहां से जीते दर्ज की है।