Rajasthan Breaking News: यूपी चुनाव में बीजेपी को मिला बहुमत, राजस्थान के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
जयपुर न्यूज डेस्क। देश के पांच राज्यों में जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त को देखते हुए प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभाओं के चुनाव परिणाम के रुझान सुबह से ही देखने के मिल रहे हैं। रुझानों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मिल रही बढ़त पर प्रदेश के मंत्री-विधायकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बीजेपी मुख्यालय से लेकर मंत्रियों के बंगले के बाहर तक जश्न की नजारे देखे जा रहे हैं। कार्यकर्ता आतिशबाजी कर खुशी मना रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में OPS लागू करने के फैसले पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, Budget का किया स्वागत
आपको बता दें कि यूपी में भाजपा की सरकार फिर से आ रही है। अब तक के नतीजों से साफ है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल 270 से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं। सीधे तौर पर यह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को जनता की मुहर है। आपको याद होगा 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल करने के बाद योगी को सीएम बनाने का फैसला किया था। उस समय का चुनाव बीजेपी के सबसे लोकप्रिय चेहरे नरेंद्र मोदी को आगे कर लड़ा गया था लेकिन इस बार यूपी के लिए योगी को जनता ने बहुत उपयोगी मानकर वोट किया है। साफ है कि आगे सीएम योगी आदित्यनाथ का भाजपा में कद और बढ़ेगा। इस वक्त के नतीजों में साफतौर पर दिख रहा कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार सामने आ रहीं है। रूझानों में बीजेपी- 273, सपा- 122, बीएसपी- 5, कांग्रेस- 2, अन्य- 1 पर नजर आई है।
शांति धारीवाल के बयान पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों में हुई धक्का मुक्की में नीचे गिरे धारीवाल
यूपी के रुझानों को देख भाजपा गदगद है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर सपा पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, 'नई हवा है, सपा सफा है। वहीं, राजस्थान में बीजेपी पार्टी में खुशी की लहर बनी हुई है। बीजेपी कार्यालय पर पटाखें फोड़े जा रहेें है और मिटाइयां बांटकर खुशिया मनाई गई है।