Rajasthan Breaking News: शांति धारीवाल के बयान पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों में हुई धक्का मुक्की में नीचे गिरे धारीवाल
जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों के दौरान रेप को लेकर शांति धारीवाल की ओर से दिए गए विवादित बयान को लेकर सदन में हंगामा जारी है। विपक्ष ने प्रश्नकाल शुरू होते ही इस मामले को उठाते हुए शांति धारीवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर वैल में आकर हंगामा कर दिया, जिस पर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से विपक्ष के सदस्यों की तीखी नोकझोंक हुई। साथ ही विधायको के बीच धक्का मुक्की की नौबत आई। जिसमें शांति धारीवाल सदन में नीचे गिर गए है।
छत्तीसगढ़ में OPS लागू करने के फैसले पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, Budget का किया स्वागत
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान मामले पर सदन में इतना हंगामा बढ़ गया कि स्पीकर सीपी जोशी ने मार्शल को सदन में बुला लिया, जिस पर मार्शल और विपक्षी विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सदन में गिर गए है। धक्का मुक्की के बीच मामले को बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी है। कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी विपक्षी विधायक वैल में धरने पर बैठ गए है। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कल हमने इस मामले में वॉक आउट किया था। मंत्री शांति धारीवाल ने महिलाओं को लेकर जिस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया है उससे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है जिस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि वह इस मामले को प्रश्नकाल में नहीं उठाकर शून्यकाल में उठाए।
यूपी चुनाव में बीजेपी को मिलता स्पष्ट बहुमत, मतगणना में 300 सीटों से आगे
जिस पर राजेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य सदस्य भी खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। इस पर सीपी जोशी ने भाजपा विधायकों को टोकते हुए कहा कि अगर आप को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करना तो करें लेकिन इस तरह से सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। इसी बीच भाजपा के सदस्य वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। वही संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी सदन में माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने कल अनुदान मांगों पर बहस के दौरान उनके मुंह से कुछ गलत शब्द निकल गए थे। इसका आभास होते ही उन्होंने उन शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकालने की गुजारिश सभापति से की थी।