RBSE 8th Result 2023 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 8वीं बोर्ड का रिजल्ट, 94.50 फीसदी छात्र इस बार हुए पास
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहें छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से राजस्थान बोर्ड के 8वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में 13 लाख बच्चे बैठे थे। ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. और rajshaladarpan.nic.in पर जारी हुआ है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किया भगवान का ध्यान, सीएम गहलोत सहित इन मंत्रियों की बढ़ी आस्था

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने आज दोपहर 01 बजे 8वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि, अभी हाल ही में कक्षा 8वीं की परीक्षा 11 अप्रैल को समाप्त हुई हैं इस बार ये परीक्षा में राज्य के 9500 केन्द्रों पर आयोजित की गईं थी। राजस्थान बोर्ड की 8वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार 1233702 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में सबसे अधिक छात्र जयपुर से पास हुए हैं जबकि सबसे कम जैसलमेर का गया है। वहीं 95226 छात्रों को ग्रेड A मिला है।
जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपयों का सामान जलकर हुआ खाक

राजस्थान शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार 8वीं के रिजल्ट में किसी को फेल नहीं किया जायेगा। यदि किसी स्टूडेंट के अंक 0 से 32 के बीच आते हैं तो उसे E ग्रेड दिया जायेगा लेकिन किसी को भी अनुतीर्ण नही किया जायेगा।
