Aapka Rajasthan

Fire Accident: जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपयों का सामान जलकर हुआ खाक

 
Fire Accident: जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपयों का सामान जलकर हुआ खाक

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले से भीषण आग्निकांड की खबर सामने आई है।  जोधपुर शहर में एम्स अस्पताल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं लग सका लेकिन करीब 4 घंटे तक दमकल इसको बुझाने का प्रयास करती रही। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में सूखी लकड़ी और केमिकल होने के कारण आग को काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ केमिकल क्रम में धमाके भी हुए। दमकल के पास फॉम नहीं होने से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे दमकल कार्यालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सबसे पहले बासनी और शास्त्री नगर दमकल कार्यालय से वाहनों को रवाना किया गया। एम्स हॉस्पिटल के सामने बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 10 में फैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में यह आग लगी थी।

बीसलपुर प्रोजेक्ट की पाईप लाईन बिछाने से जयपुर ट्रैफिक में अगले एक सप्ताह तक बदलाव, परेशानी से बचने के लिए इन रूट का करें इस्तेमाल

01

आग के काबू नहीं होने पर एयर फोर्स, बोरानाडा और नागोरी गेट से भी दम को लोग को बुलाया गया। दमकलों ने देर रात तक 20 से ज्यादा फेरे लगाए। रात करीब 2:30 बजे के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करवाया गया। आग की लपटें और धुआं 3 किलोमीटर दूर से देखा गया है। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किया भगवान का ध्यान, सीएम गहलोत सहित इन मंत्रियों की बढ़ी आस्था

01

पुलिस को बताया गया कि करीब एक साल से फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा है, काम दूसरी जगह पर हो रहा है, लेकिन यहां पर करोड़ों रुपयों का तैयार माल रखा हुआ था। कई आर्टिकल तो लाखों रुपए कीमत के थे। अधिकतर माल को लगातार एक्सपोर्ट किया जा रहा था। लेकिन आग की इस घटना के बाद अब सब कुछ बर्बाद हो गया। नजदीक ही कपडा फैक्ट्री का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रखे हुए कैमिकल के ड्रम भी धमाकों के साथ फटते रहे। दस से बारह ड्रमों में कैमिकल भरा हुआ था। पुलिस ने सात घंटे के लिए आसपास के क्षेत्र की बिजली को भी बंद कर दिया था। फायर ब्रिगेड की 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि आग के चलते कोई जनहानि नहीं हुई।